नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट से जिंदगी आसान तो हुई है लेकिन टेक्नोलॉजी के इस जमाने में धोखाधड़ी भी काफी बढ़ गई है. इसी लिस्ट में स्वरागिनी फेम एक्टर नमिश तनेजा का नाम भी जुड़ गया है. टीवी एक्टर एटीएम फ्रॉड का शिकार हो गए हैं और उनके अकाउंट से 50 हजार की धनराशि निकाल ली गई है. बता दें कि फ्रॉड का पता लगते ही नमिश ने मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमिश एक मुताबिक उनके अकाउंट से 10-10 हजार निकाले जाने के पांच मैसेज आए. उस समय वो फिल्म देखने गए हुए थे और इसी बीच उन्हें किसी अनजान नंबर से कई सारी मिस्ड कॉल आई हुई थीं. एक्टर ने जब उस नंबर पर कॉलबैक किया तो पता चला कि बैंक वाले डेबिट कार्ड ब्लॉक करने की जानकारी दे रहे थे क्योंकि उनके अकाउंट से फ्रॉड हो चुका था. एक्टर को इस बात की राहत है कि उनका नुकसान बैंक की लापरवाही की वजह से  हुआ है तो भुगतान बैंक ही करेगा.


टीवी एक्ट्रेस माही विज ने शेयर की बेटी की FIRST PHOTO, फैंस से पूछा क्या रखें नाम?



बता दें कि नमिश छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर हैं और इस समय 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो', 'इक्यावन', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं. फिलहाल नमिश का नया शो 'विद्या' जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. नमित को छोटे पर्दे पर टीवी शो 'स्वरागिनी' से पहचान मिली. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें