सुपुर्द-ए-खाक हुए `वाह ताज` कहने वाले तबला वादक जाकिर हुसैन, सैन फ्रांसिस्को से अंतिम संस्कार का सामने आया VIDEO
Zakir Hussain का सैन फ्रांसिस्को में अंतिम संस्कार किया गया. वहां से उनका वीडियो सामने आया है जिसमें बड़ी तादात में प्रशंसक जाकिर को नम आंखों से विदाई देते नजर आए.
Zakir Hussain Funeral: ताज महल चाय को 'वाह ताज' बनाने वाले मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को इंतकाल हो गया था. निधन के 5वें दिन हुसैन साहब को सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. सोशल मीडिया पर तबला वादक के अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में तबला वादक के प्रशंसक पहुंचे और बाजे के साथ तबला के जादूगर को नम आंखों से विदाई दी.
इस बीमारी से जूझ रहे थे जाकिर
जाकिर हुसैन का निधन सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में हुआ. ये लंग्स की बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से ग्रसित थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है जिसे लोग बार-बार प्ले करके देख रहे हैं.
क्रिमिनेशन में पहुंचे ड्रमर आनंदन शिवमणि
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जाकिर हुसैन को अंतिम विदाई देने फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि भी पहुंचे. ये अपने पीछे वाइफ एंटोनिया मिनेकोला और दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला को छोड़ गए हैं. जाकिर हुसैन की मौत के बाद परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया- 'वो दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमियों द्वारा संजोई गई एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं. जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा.'
उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 की उम्र में निधन, US अस्पताल में थे भर्ती; इस बीमारी ने ले ली जान
बचपन से बजाते थे तबला
1951 में जन्मे जाकिर हुसैन को बचपन से ही तबला बजाने का शौक था. जाकिर हुसैन, मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा के बड़े बेटे थे. इन्होंने अपने पिता की तरह भारत और दुनिया में खूब नाम कमाया. जाकिर हुसैन को भारत के सबसे फेमस शास्त्रीय संगीतकारों में गिना जाता है. उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, संगीत के सबसे बड़े सम्मान ग्रैमी अवॉर्ड भी इनके नाम है. जाकिर ने पंडित रवि शंकर, उस्ताद अमजद अली खान, जॉर्ज हैरिसन, जॉन मैकलॉफलिन और मिकी हार्ट जैसे सितारों के साथ काम किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.