Farah Naaz Movies:1989 में फराह नाज (Farah Naaz) अनिल कपूर के साथ फिल्म रखवाला (Rakhwala) में नजर आई थीं, हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन एक वजह से यह चर्चा का विषय बन गई. यह बात बॉलीवुड में हर कोई जानता है कि फराह गुस्सैल रवैये की थीं और वो कोई भी ऐसी-वैसी बात बर्दाश्त नहीं करती थीं. जब फिल्म बन रही थी तो अनिल कपूर फिल्म में फराह की जगह माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे. अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के करीबी थे और उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी. ऐसे में अनिल कपूर मेकर्स पर लगातार माधुरी को फराह की जगह कास्ट करने और फराह को फिल्म से हटाने के लिए दबाव डाल रहे थे. इससे फराह नाराज हो गईं और उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फराह को जब इस बात की जानकारी मिली तो इस चीज की भरपूर कोशिश की कि ऐसा न हो और अनिल कपूर को पीटने की धमकी तक दे डाली थी. इतना ही नहीं वह माधुरी दीक्षित को खरी-खोटी सुनाने से भी बाज नहीं आई थीं और यहां तक कि मीडिया को दिए इंटरव्यूज में उन्होंने माधुरी और अनिल कपूर के बारे में कई दावे भी किए थे. जिसके बाद माधुरी ने खुद ही फिल्म से किनारा कर लिया था. 


वैसे ये पहला मौका नहीं था जब तब्बू की बड़ी बहन फराह अपने व्यवहार के चलते सुर्ख़ियों में आई थीं. यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पत्नी पामेला चोपड़ा का अपमान करने और चंकी पांडे (Chunky Pandey) को थप्पड़ मारने जैसे विवाद ही फराह के साथ जुड़े थे. कुछ साल पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट कर फराह नाज को 'सनकी' कहा था और यहां तक कह दिया था कि अगर वह और प्रोफेशनल होतीं तो बड़ी स्टार बनतीं. बहरहाल, फराह ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और अब लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं.