`मेरा एक पैर लंबा हो गया था..`, 52 साल की एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी जीने की उम्मीद, व्हीलचेयर पर काटे दिन
मशहूर एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने अपने बुरे वक्त के बारे में बात की. जहां उन्होंने बहुत ही बुरे हेल्थ इशुज को फेस किया. हाल ये था कि वह जीना नहीं चाहती थीं. वह ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है.
'कहो न प्यार है' से डेब्यू करने वाली तनाज ईरानी ने अपने हेल्थ चेलेंजेस के बारे में बताया. कैसे वह व्हीलचेयर पर आ गई थीं. बिग बॉस 3 में भी नजर आने वाली तनाज ईरानी ने हालिया इंटरव्यू में अपने सबेस बुरे वक्त के बारे में बताया. जब वह काफी परेशानियों से जूझ रही थीं. उनकी हालात इतनी खराब हो गई थी कि वह व्हीलचेयर पर आ गई थीं. वह खड़े होने के लायक नहीं थीं. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वह इन सब दिक्कतों से बाहर आईं.
तनाज ईरानी ने बताया कि 2021 में उन्हें चलने फिरने में दिक्कतें आ रही थीं. पहली बार अपनी इस घटना के बारे में उन्होंने बात की. उनका वजन भी काफी बढ़ गया था. इस वजह से कई दिक्कतें और होने लगी थी. हालत ये हो गई थी कि वह पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थीं. चलिए बताते हैं आखिर तनाज ने क्या कुछ बताया.
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में तनाज ईरानी ने कहा, 'ये 2021 की बात है, मुझे चलने में दिक्कत हो रही थी. मैं सोच रही थी कि शायद पैच होगा या मेरा वजन बढ़ गया है तो इसलिए ये दिक्कत हो रही है. मैं डॉक्टर के पास जाने का लगातार सोच ही रही थी कि आखिर मेरे बैक में क्या दिक्कत हो रही है. मैं ठीक ही नहीं हो रही थी लगातार मेरी परेशानी बढ़ ही रही थी.'
खड़ी तक नहीं हो पा रही थीं एक्ट्रेस
तनाज ईरानी ने आगे बताया, 'मैंने MMA जॉइ नकिया. जिससे परेशानी और भी गंभीर हो गई. फिर मैं आखिरकार गई और पीठ से जुड़े सभी टेस्ट करवाए. मुझे तब पता चला कि रीढ़ की हड्डी में गड़बड़ है. मेरा फिर 3 महीने तक इलाज चला, तब जाकर मैं थोड़ा ठीक हो पाई. लेकिन मैं पैर पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. क्योंकि वजन नहीं सह पा रहे थे पैर.'
खूब करवाए टेस्ट
तनाज ईरानी के हेल्थ इशुज फिर भी ठीक नहीं हुए. उन्हें डॉक्टर ने फिर MRA करवाने की सलाह दी. क्योंकि उन्हें पैर के घुटने, टखने और पीठ में लगातार परेशानी हो रही थी. हालत ये हो गई कि तनाज ईरानी व्हीलचेयर पर आ गईं. वह अपने पैर पर खड़े होने लायक नहीं थीं. इस वजह से वह बाहर आना जाना भी नहीं कर पा रही थीं. खूब दर्द की दवाएं भी खाई.
एक पैर लंबा...
आखिरकार 52 साल की तनाज ईरानी की हिप सर्जरी हुई. एक्ट्रेस तब फूट-फूटकर रोईं जब वह पहली बार सर्जरी के बाद खड़ी हुई थीं. उन्हें एहसास हुआ कि उनका एक पैर लंबा तो एक छोटा महसूस हो रहा था. तनाज ईरानी ने बताया कि उस दिन मैं टूट गई थी. मैं बहुत तेज चिल्लाई कि आखिर ये क्या हो रहा है. मैं तो जीना भी नहीं चाहती थी. अब तनाज पहले से ठीक हैं. सोशल मीडिया पर खूब वीडियोज बनाती हैं. उनकी ये जर्नी हर किसी को इंस्पायर करती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.