Tanushree Dutta new allegations against Nana Patekar: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने 2018 में अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. भारत में मीटू मूवमेंट के दौरान तनुश्री के आरोपों के बाद नाना पाटेकर को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी. हाल ही में नाना पाटेकर में अपने एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया. नाना पाटेकर के बयान के बाद तनुश्री दत्ता ने अभिनेता पर 'आपराधिक धमकी' और 'शारीरिक नुकसान' का नया आरोप लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स 2004  तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर नए आरोप लगाते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''नाना पाटेकर कितने बड़े झूठे हैं, यह तो वाराणसी के लड़के को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब पूरी दुनिया को पता चल गया है. नाना ने पहले यह दिखाने की कोशिश की कि बच्चे को थप्पड़ मारना शूटिंग का हिस्सा था और फिर अपने दुर्व्यवहार को छुपाने की कोशिश के लिए उनकी जमकर आलोचना हुई. इसके बाद उन्होंने अचानक यू टर्न ले लिया और आधे-अधूरे मन से माफी मांगी. #मीटू पर रिएक्शन देने में 6 साल क्यों लग गए??''


काशी में नीता अंबानी ने चटखारे लेकर खाई चाट, दुकानदार से रेसिपी भी पूछी... देखिए अरबों की मालकिन का अनदेखा अंदाज


'मीटू पर रिएक्शन देने में 6 साल क्यों लग गए?'
तनुश्री दत्ता ने आगे लिखा, ''मैं आपको बताती हूं क्यों... क्योंकि वह जानते हैं कि मैं नाना पर हत्या की साजिश, आपराधिक धमकी और धमकी, पीछा करने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने के लिए एक और एफआईआर पर विचार कर रही हूं. पिछले कुछ सालों में मुझे अंजान द्वारा गंभीर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. मैं जहां भी गई, अजनबियों द्वारा मेरा पीछा किया गया. लगातार अजीब दुर्घटनाएं हुईं और मुझे अलग-अलग तरीके से जहर देने की कई कोशिशें हुईं. मुझे घेरने और अजनबियों के साथ खतरनाक स्थितियों में धकेलने की भी कुछ कोशिशें की गईं.''


BB OTT 3: खूब लड़े दीपक चौरसिया और यूट्यूबर अरमान मलिक, बोले- तुम जैसे को तो मैं....


'उनके प्लान के मुताबिक मैं अब तक मर जाऊंगी, लेकिन मैं बच गई'
एक्ट्रेस ने लिखा, ''मेरे साथ और मेरे आस-पास बहुत सारी अजीब चीजें घटती रहीं और ये सभी लोग किराए के गुंडों की तरह लग रहे थे. मैं जिन स्थितियों में थी और मुझे जिन स्थितियों से गुजरना पड़ा, वे बिल्कुल वैसी ही लग रही थीं, जैसी एसएसआर को झेलनी पड़ी होंगी, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं इन सब से बच गई. नाना के क्रिमिनल बैकग्राउंड को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस सब के पीछे कौन था. (नाना यूट्यूब इंटरव्यू में गर्व से अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर मान्या सुर्वे से करीबी संबंध होने का दावा करते हैं). उन्होंने सोचा कि मैं उनके प्लान के मुताबिक अब तक मर जाऊंगी, लेकिन मैं बच गई. और अब वह डरे हुए हैं और बॉलीवुड में उनके सपोर्टर्स भी कम हो गए हैं. जिन लोगों ने उनका सपोर्ट किया वे या तो दिवालिया हो गए हैं, अपना रुतबा खो चुके हैं या उन्हें किनारे कर दिया है. लोग अब उसकी चालाकियों को समझ सकते हैं और इस तरह वह एक और बड़ी गैसलाइट लेकर आए हैं.''



तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप
तनुश्री दत्ता ने 2018 में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि नाना पाटेकर ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' (2009) के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उनका 'यौन शोषण करने की कोशिश' की थी. उन्होंने कहा था कि यह गाना एक ही एक्टर पर फिल्माया जाना था, फिर भी नाना सेट पर मौजूद रहते थे. उन्होंने 2008 में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) में भी शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि यह एक आपराधिक मामला था. तनुश्री दत्ता ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ''उन्होंने (नाना पाटेकर) ने मेरी कार को तोड़ने के लिए मनसे पार्टी को बुलाया. वह हर चीज के पीछे थे और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उनका सपोर्ट किया था.''