`हार्न ओके प्लीज` फिल्म के प्रोड्यूसर समी सिद्धीकी ने कहा, `उस दिन नहीं हुई थी खास अनबन`
`हॉर्न ओके प्लीज` के प्रोड्यूसर अब्दुल समी सिद्धकी ने जी न्यूज से खास बातचीत कुछ अलग ही बातें कही हैं
नई दिल्ली. पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए आरोपों के बाद से पिछले एक सप्ताह में इंडस्ट्री से 10 साल पुराने इस मामलू पर कई खबरें आई हैं. यहां तक की दस साल पुराना तनुश्री की गाड़ी पर हमले वाला वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है ऐसे में फिल्म के 'हॉर्न ओके प्लीज' के प्रोड्यूसर अब्दुल समी सिद्धकी ने जी न्यूज से खास बातचीत कुछ अलग ही बातें कही हैं. समी से हुई इस बातचीत के अनुसार उस दिन नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच कुछ ज्यादा अनबन ही नहीं हुई थी.
समी ने बताया की फिल्म के सेट पर डांस गुरु गणेश आचार्य के सामने नाना और तनुश्री की कोई खास अनबन नहीं हुई थी. उन्होंने बताया की 3 दिन के शूट के बाद चौथे दिन नाना पाटेकर और तनुश्री के बीच कुछ शॉट्स लिए जाने थे, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने अपने स्टेप्स और डायरेक्टर को अपने अंदाज में उस पार्टिकुलर शॉट को शूट करना था जिसमें डांस के दौरान नाना पाटेकर आकर तनुश्री के गाल को टच करते हुए निकलते हैं, यह स्क्रिप्टेड कोरियोग्राफी थी जिस पर तनुश्री को गुस्सा आ गया. वह शूटिंग छोड़कर गुस्से में वेनेटी वेन में जाकर बैठ गईं और कहने लगी कि वह नाना पाटेकर के साथ नहीं अलग से डांस करेंगी. क्योंकि यह आइटम सॉन्ग था और ऐसे में स्टोरी में इस गाने की डिमांड थी कि फिल्म का हीरो भी इस आइटम सॉन्ग का हिस्सा बने. तो टेक्निकली यहां कहीं भी कोई भी चीज गलत नहीं थी लेकिन तनुश्री ने अचानक शूट को छोड़ दिया और चली गई.
अब्दुल समी ने बताया कि 2008 में बने इस सेट की कीमत डेट से दो करोड़ के बीच की थी. तनुश्री ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था कि वह 5 दिन का शूट पूरा करेंगी, इस फिल्म में इस आइटम सॉन्ग के लिए 15 लाख रुपए लिए थे. तनुश्री ने कहीं भी मेंशन नहीं किया था कॉन्ट्रैक्ट के दौरान कि वह किसी भी एक्टर के साथ नहीं डांस करेंगी. सेट पर टोटल 700-800 यूनिट का क्राउड था जिसमें जूनियर आर्टिस्ट, परफॉर्मर्स थे. तनुश्री और नाना के बीच ऐसी कोई लड़ाई सेट पर नहीं हुई थी.
इतना ही नहीं समी ने यह भी बताया कि सेट पर कोई एमएनएस या नाना पाटेकर के समर्थकों का किसी भी प्रकार का कोई क्राउड नहीं था. वहां पर सेट के ही लोग थे.जबकि हम सभी जानते हैं कि सेट पर तनुश्री के साथ कैसा सलूक था. क्योंकि वह 10 साल पुराना वीडियो अब हमारे सामने मौजूद है.
गौरतलब है कि सिने ऐंट टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTA सिंटा) ने मंगलवार को माना कि 2008 में तनुश्री द्वारा उठाई गई बात को असोसिएशन ने सही से नहीं सुना और अब एक बार फिर वह इस मामले पर जांच करेगी. बात दें कि तनुश्री ने उस समय भी सिंटा में अपनी शिकायत दर्ज की थी. सिंटा ने माना कि उस समय तनुश्री को इंसाफ नहीं मिला और अब वह बिना पक्षपात के तेजी से इस मामले की जांच करेगी.