नई दिल्ली: 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (50th International Film Festival of India) का आयोजन इस साल 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होगा और इस दौरान विभिन्न देशों की 200 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है विभिन्न भारतीय भाषाओं की 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्में भी इस दौरान दिखाई जाएंगी. 



फिल्म महोत्सव के दौरान 50 साल पहले विभिन्न भाषाओं में बनी बारह फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा. रूस को इस साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भागीदार देश बनाया गया है. भारतीय पैनोरमा 2019 में चयनित 5 फ़ीचर फ़िल्मों की सूची इस प्रकार है: 



मुख्यधारा का सिनेमा
1. 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' हिंदी आदित्य धर, 2. 'F2'' तेलुगु अनिल रविपुडी, 3. 'गली बॉय' हिंदी ज़ोया अख्तर, 4. 'सुपर 30' हिंदी विकाश बहल, 5. 'बधाई हो' हिंदी अमित रविंद्रनाथ शर्मा.


निर्णायक मंडल ने अभिषेक शाह द्वारा निर्देशित फिल्म हेलारो (गुजराती) को भारतीय पैनोरमा 2019 की ओपनिंग फीचर फिल्म के रूप में चुना है. बता दें कि इनके अलावा 36 फिल्में और भी दिखाई जाएंगी. जिनमें डॉक्यूमेंट्री के साथ शॉर्ट फिल्में भी शामिल हैं. 


यह वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें