The Great Indian Kapil Show Farah Khan: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रहा है. हर हफ्ते नए सेलेब्स के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की टीम ठहाकों का डोज देती है. इस हफ्ते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और फेमस फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) पहुंची थीं. अनिल कपूर और फराह खान ने कपिल शर्मा के साथ मस्ती मजाक में अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ के किस्से सुनाए. इन्हीं किस्सों के बीच फराह खान ने बताया कि उनकी जुबान काली है. आइए, यहां जानते हैं आखिर क्यों फराह खान ने ऐसी बात कह दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फराह खान ने अपनी जुबान को बताया काला


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन अनिल कपूर(Anil Kapoor Movies) और फराह खान से उनकी पर्सनैलिटी पर सवाल करते हैं. कपिल कहते हैं कि क्या आप आसानी से माफ कर देते हैं या बदला लेने में विश्वास रखते हैं. इस पर अनिल कपूर कहते हैं- 'मैं अच्छा काम करके बदला लेता हूं.' तो वहीं फराह खान (Farah Khan Movies) कहती हैं- 'मैं बदला नहीं लेती लेकिन मैं नेगेटिव फीलिंग्स रखती हूं. मैं मन में बोलती हूं तेरी वाट लग जाए. मेरी जुबान काली है.'  


रुको  जरा, सब्र करो..., अभी तक 'शक्तिमान' के लिए ऑफिशियली कास्ट नहीं हुए हैं रणवीर सिंह, मुकेश खन्ना ने किया क्लियर 


फराह खान दे देती हैं बद्दुआ!


फराह खान (Farah Khan on Comedy Show) ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मंच पर कहा, 'किसी ने मेरे साथ अगर बहुत गलत किया हो तो मैं अपने मन में कहती हूं बेटी तेरी दो-तीन फिल्में तो गईं.' फिर फराह खान हसंते हुए और मजाकिया अंदाज में कहती हैं- 'अभी जितनी फिल्में फ्लॉप जा रही हैं वो आप समझ जाओ.' फराह खान की यह बात सुनकर सभी लोग हंसने लग जाते हैं. फराह की बात पूरी होने पर अनिल कपूर कहते हैं- 'मेरी तो सब हिट हैं...' 


चोटी में परांदा, पैरों में जूती...हरा-गुलाबी सूट पहन जाह्नवी बनी पंजाबी कुड़ी; नए लुक्स की Photos वायरल