पहली बार दिखेगी `रोशन परिवार` की कहानी, ऋतिक रोशन की पीढ़ियों पर नेटफ्लिक्स लाया डॉक्यू-सीरीज
रोशन परिवार को जानने का मौका मिल रहा है. नेटफ्लिक्स पर ऋतिक रोशन के परिवार पर डॉक्यू सीरीज बन रही है जहां रोशन परिवार की पीड़ियों के बारे में बताया जाएगा तो हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के बारे में भी रिवील होगा.
हाल में ही दर्शकों ने सलीम-जावेद पर बनी सीरीज देखी तो इससे पहले यश चोपड़ा की जर्नी को दिखाती 'द रोमांटिक्स' सीरीज भी आई. जहां दिग्गजों की कहानी को इनकी, परिवार, दोस्तों और फिल्म जगत के सेलेब्स द्वारा सुनने को मिली. अब पहली बार रोशन परिवार पर भी वेब सीरीज आ रही है. जहां रोशन फैमिली के हिंदी सिनेमा में योगदान को दिखाया जाएगा. ये एक डॉक्यू-सीरीज होगी जिसमें रोशन लाल, राजेस रोशन और राकेश रोशन से लेकर ऋतिक रोशन की जर्नी को दिखाया जाएगा.
रोशन परिवार की डॉक्यू सीरीज को नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है. जहां परिवार की निजी जिंदगी से लेकर बॉलीवुड में दिए योगदान को बारीकी से दिखाया जाएगा. जहां कई सेलेब्स के इंटरव्यू देखने को मिलेंगे तो राकेश रोशन से लेकर राजेश रोशन की जुबानी परिवार की अनदेखे पहलुओं को भी दिखाया जाएगा.
द रोशन्स: डॉक्यू सीरीज
बुधवार को नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज को लेकर एक पोस्टर भी शेयर किया. जहां उन्होंने लिखा, 'बहुत अच्छा लग रहा है कि ऐसे परिवार की जर्नी को दिखाने का मौका मिला, जिन्होंने म्यूजिक, मैजिक और हिंदी सिनेमा में यादगार पल दिए. ये परिवार की लेगेसी और प्यार है. देखिए The Roshans. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर.'
शशि रंजन इसे डायरेक्ट करेंगे
रोशन फैमिली भी अपनी कहानी को इस तरह बयां करने के लिए काफी एक्साइटेड है. अपनी कहानी को बयां करने के लिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफऑर्म नेटफ्लिक्स को चुना है. बताया जा रहा है कि शशि रंजन इसे डायरेक्ट करेंगे. जबकि राकेश रोशन को-प्रोड्यूस करेंगे.
कौन कौन दिख सकता है
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसमें शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, शाम कौशल से लेकर कई स्टार्स अपने विचार रखते दिख सकते हैं. जिन्होंने रोशन परिवार के साथ काम किया है और करीब से जानते हैं. हालांकि अभी मेकर्स ने डॉक्यू सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.