नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म 'गणपत (Ganpat)' से खुद का पहला लुक शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अभिनेता ने अपने ट्विटर पर मोशल वीडियो शेयर की. मोशन पोस्टर में ढेर सारी इमारतें दिख रही हैं, जिसके ऊपर लाल बत्ती नजर आ रही है. मोशन में अभिनेता एक सोफा पर बैठ हाथ में जली हुई सिगरेट थामे नजर आ रहे हैं. वहीं उनका 'एब्स' भी इस मोशन पोस्टर में चार चांद लगाता हुआ नजर आ रहा है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोशन पोस्टर में एक बैकग्राउंड वाइस ओवर भी चल रहा है, जिसमें डायलॉग सुनाई देता है- 'जब अपुन डरता है ना, तब अपुन बहुत मारता है.'


उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'यारों का यार हूं, दुश्मनों का बाप हूं.'


जैकी भगनानी द्वारा पेश की जाने वाली फिल्म की शूटिंग 2021 के मध्य में शुरू होगी.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें