नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फैंस इन दिनों काफी खुश हैं, जल्द ही उनकी सुपरहिट फैंचाइजी की फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3)' रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज के पहले टाइगर अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani) की तस्वीर शेयर करके खुल्लम-खुल्ला अपने रिश्ते को लेकर सवाल कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म के जल्द रिलीज होने जा रहे सॉन्ग को लेकर यह पोस्ट किया है. इस गाने के पोस्टर में दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आ रही हैं. टाइगर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'डू यू लव मी है सवाल, सुनो गाना ये कमाल, मच जाएगा धमाल, जब तू नाचे मेरे नाल.' 




दिशा और टाइगर आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा ने टाइगर को लेकर कहा था, 'टाइगर को इंप्रेस करना बहुत मुश्किल है'. दिशा ने कहा कि वो सालों से टाइगर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं.


हालांकि इसके पहले टाइगर ने भी एक बार सोशल मीडिया पर फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा था कि दिशा उनकी गर्लफ्रेंड बने इतनी उनकी औकात नहीं हैं. लेकिन इस सबके बाद भी दोनों को अक्सर साथ में घूमते फिरते देखा जाता है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें