`तानाजी` के ट्रेलर रिलीज पर हुआ यह बड़ा ऐलान! खुशी से उछल पड़ेंगे `सिंघम` फैंस
रिलीज के मौके पर जहां एक ओर सभी एक्टर्स `तानाजी` के ड्रेस कोड में नजर आए. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ एक बड़ा ऐलान भी किया गया...
मुंबई: अजय देवगन (Ajay Devgn), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), काजोल (Kajol), शरद केलकर (Sharad Kelkar) स्टारर फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji The Unsung Warrior)' का ट्रेलर आज दोपहर मुंबई में रिलीज किया गया. रिलीज के मौके पर जहां एक ओर सभी एक्टर्स 'तानाजी' के ड्रेस कोड में नजर आए. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ एक बड़ा ऐलान भी किया गया. इस ऐलान को सुनकर 'सिंघम' और रोहित शेट्टी के फैंस खुशी से उछल भी सकते हैं.
3D फिल्म होने की वजह से फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावित करने वाला रहा है. वहीं रोहित शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने और अजय देवगन के संबंधों का जिक्र भी किया. 30 वर्षों के सुनहरे सफर का जिक्र करते हुए रोहित और अजय इमोशनल भी हो गए. रोहित अपने करियर और मौजूदा स्टारडम को अजय देवगन को डेडिकेट करते हैं.
ट्रेलर रिलीज के पहले ही रोहित ने फैंस को आश्वस्त कर दिया कि एक ट्रेलर इंडियन सिनेमा में अब तक की सबसे अलग और बेहतरीन फिल्म का ट्रेलर होगा. हालांकि फ़िल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस बात की पुष्टि भी हो गई कि सच में फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर अब अपेक्षाएं भी बढ़ गई हैं. वहीं इस ट्रेलर रिलीज पर अजय देवगन के बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी ने एक ऐलान भी कर डाला.
रोहित शेट्टी के स्टेज पर आते ही अजय और उनकी जोड़ी लोगों के दिमाग में सवाल खड़े करने लगी. इस दौरान रोहत से पूछा गया कि 'सिंघम' के बारे में उनका क्या ख्याल है? जिसके जवाब में रोहित ने प्यारी सी स्माइल देते हुए कहा, ''सिंघम 3' जल्दी आएगी'.
लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके अलावा यहां कई बातें हुई. फिल्म की तैयारी से लेकर अब फिल्म के रिलीज होने तक की रिसर्च, तैयारी को लेकर भी बात हुई. लेकिन इन सभी बातों के बीच 5 इन बातों का भी जिक्र हुआ जो आपको बताते हैं...
1. 'तानाजी' का किरदार निभा रहे अजय देवगन का यह है फिल्मी शतक. यह फिल्म होगी उनकी सेंचुरी मूवी.
2. 2004 के बाद सैफ और अजय देवगन होंगे एक साथ.
3. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि तैमूर की पापुलैरिटी सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि सैफ को सामने देखकर फैंस ने उनसे तैमूर का हाल पूछा. तो सैफ ने कहा, 'तैमूर बिल्कुल ठीक-ठाक है.'
4. फिल्म तानाजी में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे शरद केलकर से जब उनके किरदार और उसकी तैयारियों का सवाल शिवाजी संबोधित करके पूछा गया तब शरद ने कहा शिवाजी नहीं छत्रपति शिवाजी कहिए.
5. काजोल और अजय देवगन काफी समय बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं जिस पर शूटिंग एक्सपीरियंस के सवाल पर अजय देवगन ने कहा, 'फिल्म शूट के दौरान काजोल के साथ ऐसा लग रहा था कि मैं घर पर ही हूं'