`सिमरन` का ट्रेलर हुआ रिलीज, `क्वीन` से जुआरी बनी कंगना
फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि फिल्म की कहानी एक डाइवोर्सी महिला की है और इस महिका का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर दो वजह से सुर्खियां बनती हैं. एक उनकी बेबाक राय और दूसरा उनकी फिल्में. हाल ही में कंगना की नई फिल्म 'सिमरन' का ट्रेलर रिलीज हुआ है और फिल्म के ट्रेलर में ही कंगना की एक्टिंग आपका दिल छू लेगी. बता दें कि कंगना की इस फिल्म को हंसल मेहला ने डायरेक्ट किया है. वैसे कंगना की यह फिल्म भी उनकी फिल्म 'क्वीन' तरह ही है क्योंकि इस फिल्म में भी कंगना के साथ कोई और लीड रोल में नहीं है. अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि फिल्म की कहानी क्या है तो उसके लिए आप पहले ट्रेलर देख लें.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि फिल्म की कहानी एक डाइवोर्सी महिला की है और इस महिका का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. अकेले रहने वाली इस महिला को जुआ खेलने और चोरी करने की आदत हो जाती है और इसी कारण यह कई सारी परेशानियों में उलझ जाती है और उसको अपनी पहचान छुपानी पड़ती है. कंगना के किरदार के बारे में आपको यह भी बता दें कि अपने रोल में कंगना एक बोल्ड और सीधे तरीके से अपनी बात रखने वाली महिला हैं. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' का नया पोस्टर हुआ रिलीज