Vivek Oberoi को लेकर टीवी की FIR एक्ट्रेस कविता कौशिक ने सोशल मीडया पर एक ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात है कि इसमें कविता ने सलमान खान पर तंज कसा है.
Trending Photos
Kavita Kaushik Supports Vivek Oberoi: 'एफआईआर' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस कविता कौशिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ और एक्टर विवेक ओबेरॉय के सपोर्ट में आई हैं. कविता ने सोशल मीडिया पर विवेक ओबेरॉय की एक फोटो को पोस्ट किया और बिना नाम लिए सलमान खान पर तंज कसा. एक्ट्रेस का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया.
सच बोलने के लिए लड़ा
कविता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें विवेक ओबेरॉय की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने एक पोस्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें यूजर ने विवेक की कुल संपत्ति करीब 1,200 करोड़ रुपए बताई थी. कविता ने लिखा- 'एक बेहतरीन अभिनेता, महिला के लिए झुक गया, सच बोलने के लिए लड़ा... लेकिन हम एक देश के रूप में स्वैग दादागिरी और रोस्टिंग में डूबे हुए हैं.'
A superb actor, stoop up for his woman, fought against the biggest speaking truth.... but we as a country are charmed with Swag, dadagiri and roasting .... https://t.co/PIpXj4sjNd
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) December 1, 2024
सलमान से खफा हैं कविता
सलमान के लिए कविता की कड़वाहट रियलिटी शो 'बिग बॉस' में के दौरान से है. जहां सुपरस्टार ने उन्हें रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को परेशान करने के लिए फटकार लगाई थी. वहीं विवेक ओबेरॉय और सलमान खान का मैटर कई साल पुराना है. सलमान खान और ऐश्वर्या ने कई साल तक डेट किया. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद ऐश्वर्या की जिंदगी में विवेक की एंट्री हुई. लेकिन जल्द ही इनका भी ब्रेकअप हो गया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बिगाड़ा करियर
ब्रेकअप से पहले साल 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, विवेक ने सलमान पर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते के कारण उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. सलमान के साथ झगड़ा विवेक के लिए एक महंगा मामला साबित हुआ क्योंकि बाद में आरोप लगाया गया कि सुपरस्टार ने उनसे फिल्में छीनने के लिए अपने रुतबे का इस्तेमाल किया. जिसके बाद विवेक ने सलमान खान से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी.
फिल्मों के साथ करते हैं ये बिजनेस
आपको बता दें, फिलहाल विवेक अब फिल्मों में कम दिखते हैं. आखिरी बार रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखे थे. एक्टर के अलावा विवेक बिजनेसमैन हैं. ये ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट नामक प्रोडक्शन कंपनी और कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर नामक एक रियल एस्टेट कंपनी के मालिक हैं. इसके साथ ही कई स्टार्टअप में निवेश भी किया है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.