Nargis Fakhri से जुड़ी शॉकिंग खबर है. एक्ट्रेस की बहन पर मर्डर करने का आरोप हैं. खबरों की मानें तो आलिया ने जलन में आकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया.
Trending Photos
Nargis Fakhri Sister Aliya Arrested: रणबीर कपूर के साथ 'रॉकस्टार' फिल्म में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) से जुड़ी बड़ी खबर है. एक्ट्रेस की बहन आलिया (Aliya) फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आलिया के ऊपर एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप है. कहा जा रहा है कि आलिया ने जलन में आकर ये कदम उठाया. इस खबर से हर कोई शॉक्ड है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जलन का है मामला
डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया फाखरी ने जलन में आकर न्यूयॉर्क क्वींस में दो मंजिला एक गैरेज में आग लगी दी. इसी गैरेज में उनका एक्स बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था. इस आग की वजह से एडवर्ड जैकब्स और एटिएन की मौत हो गई है. ऐसे में नरगिस की बहन को मर्डर के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
नरगिस ने साधी चुप्पी, मां ने दिया जवाब
इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. जबकि आलिया की मां अपनी बेटी के बचाव में उतर आई हैं. आलिया की मां ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि वो ऐसी इंसान है जो किसी की जान ले. वो एक ऐसी इंसान है जो सभी की परवाह करती हैं. सभी की मदद करती है.'
चश्मदीद का बयान
इस पूर मामले पर चश्मदीद ने कहा- 'हम लोगों को कुछ जलने की महक आई. लेकिन समझ में नहीं आया के ये गैसोलिन है या फिर कुछ और. हम बाहर भागे, और सीढ़ियों पर लगे सोफे में आग लगी हुई थी. हमें बाहर निकलने के लिए उस पर से कूदना पड़ा. स्टार मेरे साथ कूद गई, लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वह वापस अंदर चली गई.' इसके साथ ही चश्मदीद ने कहा कि आलिया ने पहले जैकब्स के घर को जलाने की धमकी दी थी और उनका रिश्ता भी ठीक नहीं था.
एक साल पहले हो गए थे अलग
आलिया और जैकेब के रिलेशनशिप को लेकर जैकब की मां ने बात की. इन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन एक साल पहले ही दोनों अलग हो गए. उसके बाद भी आलिया ने जैकेब का पीछा करना बंद नहीं किया. जैकेब एक प्रॉपर्टी पर काम कर रहा था जिसे वो एक गैरेज की जगह अपॉर्टमेंट बनाना चाहता था. जहां पर ये आग लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को जमानत मिल गई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.