Flop Actor: 46 साल के तुषार कपूर ने 22 साल पहले बॉलीवुड में 'मुझे कुछ कहना है' फिल्म से एंट्री की थी. इस फिल्म के बाद तुषार कई फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आए लेकिन किसी को भी इंप्रेस करने में नाकामयाब रहे. इसके बाद धीरे-धीरे साइड रोल और फिर फिल्म निर्माता बन गए. लेकिन फिल्मों एक्टिंग के मामले में फ्लॉप ही रहे. लेकिन क्या आपको पता है फिल्मों में फ्लॉप होने वाले तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) रियल लाइफ में करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. जानिए तुषार कपूर की सलाना कमाई कितनी है और उनकी इनकम का सोर्स क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


इन फिल्मों में आ चुके नजर
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने करीना कपूर के साथ 'मुझे कुछ कहना है' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा 'क्या दिल ने कहा', 'जाना सिर्फ मेरे लिए', 'कुछ तो है', 'ये दिल', 'गायब', 'खाकी', 'क्या कूल है हम', 'गोलमाल 3', 'द डर्टी पिक्चर' के अलावा कई फिल्में शामिल है. इनमें से कई फिल्में तो हिट हुई लेकिन तुषार कपूर के करियर को उड़ान नहीं मिल सकी.


 



 


फ्लॉप होकर भी मालामाल है
तुषार कपूर की भले ही फिल्में में फ्लॉप है, बावजूद इसके वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुषार कपूर करीबन 37 करोड़ के मालिक हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में तुषार कपूर की नेटवर्थ करीबन 5 मिलियन थी. जबकि विज्ञापन से करीब 40 लाख रुपये तक कमा लेते हैं. यानी कि तुषार की सालाना कमाई करीबन 5 करोड़ के आस पास है.


 



 


महंगी गाड़ियों के है शौकीन
इसके अलावा तुषार कपूर महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. इन गाड़ियों में Porsche Cayenne, Audi Q7 और BMW 7 जैसी महंगी कारों के मालिक हैं. एक स्ट्रॉग बैंक बैलेंस के साथ तुषार लग्जरी लाइफ जीते हैं. इन कारो में ऑडी क्यू 7 और बीएमडब्ल्यू 7 शामिल है. निजी लाइफ की बात करें तो तुषार कपूर ने शादी नहीं की है. लेकिन सेरोगेसी के जरिए 1 बच्चे के पिता बने हैं. इस बेबी बॉय का नाम लक्ष्य है.