नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का मंगलवार देर रात निधन हो गया. अमिता की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब थी और वह अस्पताल में भर्ती थीं. वह पिछले 4 दिनों से मुंबई के कृतिकेयर अस्पताल में भर्ती खीं और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था, जहां उन्होंने मंगलवार देर रात को आखिरी सांस ली. अमिता का निधन फेफड़ों के फेल हो जाने की वजह से हुआ. अमिता ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और उन्हें टीवी सीरियल्स में उनके नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिता ने टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में 'अम्मा' की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने महाराणा प्रताप, बाबा ऐसो वर ढूंढो और 'डोली अरमानों की' जैसे धारावहिको में काम किया है. वह कुछ शो 'कुछ रंग प्यार के' ऐसे में भी नजर आईं थी. अमिता साल 1979 से 1990 तक दूरदर्शन से जुड़ी रहीं थीं. इसके अलावा वह एक थिएटर आर्टिस्ट भी थीं. रिपोर्ट्स की माने तो अमिता का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा और अभी उनके घरवाले उनके बड़े बेटे के विदेश से लौटने का इंतजार कर रहे हैं. 


अमिता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'सरबजीत' और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी काम किया है. उनकी एक करीबी दोस्त आभा परमार ने इंडिया टुडे को बताया, हम दोस्त से ज्यादा सगी बहनों की तरह थे. मैं कानपुर से हूं और वह लखनऊ से थीं. मुझे नहीं पता था कि वह इतनी सीरियस कंडिशन में हैं. मैं आज उनसे मिलने जाने वाली थी. वह एक अच्छी एक्ट्रेस और दोस्त थीं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें