Dipika Chikhlia on Ram Teri Ganga Maili: राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) में मंदाकिनी ने खूब नाम कमाया. फिल्म में ट्रांस पेरेंट्स साड़ी पहनकर झरने के नीचे नहाना हो या फिर ब्रेस्ट फीडिंग...इन दोनों ही सीन को उस समय फिल्माया गया जब लोग इन चीजों को देखना तो दूर इन पर खुलेआम बात करने से भी कतराते थे. टीवी में सीता का रोल निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने सालों बाद खुलासा किया उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन तब वो महज 17 साल की थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज कपूर को थी नए चेहरे की तलाश 
दीपिका चिखलिया ने दैनिक भास्कर से इंटरव्यू के दौरान कई बातें बताईं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं उस वक्त छोटे रोल किया करती थी. लेकिन उन रोल्स को करके बिल्कुल भी खुश नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा- 'उस वक्त मैं सेकेंड लीड रोल करती थी और बतौर हीरोइन छोटी फिल्में किया करती थी. लेकिन उससे खुश नहीं थी. मैंने तो इंडस्ट्री छोड़ने का भी सोच लिया था. राज कपूर की बेटी रीमा की जो बेस्ट फ्रेंड थी उसके पिता मेरे पापा के अच्छे दोस्त थे. उसने मुझे बताया कि राज कपूर नए फ्रेश चेहरे की तलाश कर रहे हैं. वो हमसे बात कर सकते हैं.'


 



Anant-Radhika प्री-वेडिंश बैश के लिए इटली रवाना हुए रणबीर-आलिया और राहा, स्टाइल में दिखे सलमान-रणवीर


 


महज 17 की थी मैं
दीपिका ने कहा- 'मैं राज कपूर से मिलने गई थी. उन्होंने मेरी उम्र पूछी. उस वक्त मैं 17 साल की थी. उन्होंने कहा कि तुम अभी काफी छोटी हो.  शुरुआत में मुझे लगा फिल्म ना करने को लेकर थोड़ी निराशा हुई. लेकिन जब बाद में मैं फिल्म देखने अपनी मां के साथ गई. इस फिल्म को देखकर मैं हैरान रह गई थी. मैंने मन में ही सोचा का भगवान का शुक्र है ये बात नहीं बढ़ी थी. वरना मैं इस रोल को करने से कैसे मना करती. फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं ये रोल कर लेती तो फिर बाद में 'रामायण' में सीता का रोल निभा सकती थी.'


 



 


विवाद के बाद भी बनीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' साल 1985 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मंदाकिनी लीड रोल में थीं. फिल्म कुछ सीन्स को लेकर विवादों में घिर गई थी. बावजूद इसके उस वक्त की ये हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन मूवी थी.यहां तक कि 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम किए थे.