Varun Dhawan Next Film Bhediya: बॉलीवुड के एक्टरों का ध्यान अब हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की तरफ जा रहा है. इसकी वजह इतनी है कि हिंदी फिल्में एक के बाद एक पिट रही हैं. दर्शक सिनेमाघरों में नहीं जा रहे. ऐसे में बॉलीवुड में फ्लॉप होते सितारे हिंदी छोड़ कर बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं. संजय दत्त को साउथ में फिल्में मिलने लगी हैं. राजकुमार राव भी साउथ की फिल्मों में काम करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. जाह्नवी कपूर ने तेलुगु फिल्म साइन कर ली है. वरुण धवन ने भी साउथ जाने के इरादे साफ कर दिए हैं. लेकिन उन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिसके बारे में कोई और एक्टर कहने से पहले सोचता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है हैरान करने वाली बात
इन दिनों अपनी अगली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में लगे वरुण से हाल में जब हिंदी और साउथ की फिल्मों की तुलना करने को कहा गया तो उन्होंने बहुत चौंकाने वाला जवाब दिया. वरुण ने कहा, ‘हिंदी फिल्मों को इन दिनों ‘पीछे’ लात पड़ रही है.’ उनकी इस ‘गंदी बात’ से हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद वरुण ने कहा कि वह अब साउथ की इंडस्ट्री के बड़े मेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं, जिनमें एसएस राजामौली, लोकेश कनगरा और एस. शंकर शामिल हैं. मीडिया के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते वरुण ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को साउथ की फिल्मों से प्रेरित होना चाहिए और वैसा ही काम करना चाहिए. कांतारा तथा केजीएफ जैसी फिल्में हमें बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं.


साउथ के साथ करें मिल कर काम
वरुण ने कहा कि अगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं तो क्यों न इन फिल्मों की तरह सिनेमा बनाएं और साउथ के साथ भी मिलकर काम करें. मुझे पता है कि इस समय यह बात कहना बड़ा आसान लग रहा है क्योंकि हिंदी फिल्मों को इन दिनों ‘पीछे’ लात पड़ रही है. मैंने हमेशा चाहा कि तेलुगु और तमिल फिल्मों काम करूं. मुझे खुशी है कि भेड़िया हिंदी के साथ इन दोनों भाषाओं में भी रिलीज हो रही है. वरुण ने कहा कि बॉलीवुड के एक्टरों को साउथ में बहुत प्यार मिलता है. हम कैसे भूल सकते हैं कि केजीएफ 2 में रवाना टंडन और संजय दत्त भी थे. लोग भले ही हमें बांटने की कोशिश करें परंतु हम एक देश हैं और मिलजुल कर सिनेमा बनाने का यह अच्छा समय है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर