Varun Dhawan-Natasha Dalal की शादी का जश्न शुरू, सामने आई पहली Photo
Varun Dhawan- Natasha Dalal wedding celebrations: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. शनिवार (23 जनवरी) को संगीत सेरेमनी (Sangeet ceremony) का आयोजन हुआ. मेहंदी सेलिब्रेशन भी इसी वेन्यु पर होगा.
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) का वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. दोनों के परिवार के लोग इस वक्त अलीबाग स्थित वेडिंग वेन्यू द मैन्शन हाउस (Mansion House) में मौजूद हैं. जहां पर कपल की शादी की रस्में जारी हैं. शनिवार (23 जनवरी) को संगीत सेरेमनी (Sangeet ceremony) का आयोजन हुआ. मेहंदी भी इसी वेन्यु पर होगा. सोशल मीडिया पर वरुण एक सामने आई है जिसमें अभिनेता गोल्डन-क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
वेडिंग वेन्यु पर पहुंचे मनीष मल्होत्रा
तस्वीर में वरुण के साथ उनके करीबी दोस्त दिख रहे हैं. वरुण-नताशा के वेडिंग सेलिब्रेशन की ये पहली फोटो सामने आई है जिसे कई लोग शेयर कर रहे हैं. ग्रुप फोटो में वरुण और उनके दोस्तों के अलावा सेलिब्रिटी डिजाइनर मनोष मल्होत्रा भी साथ दिख रहे हैं. तस्वीर में वरुण के भाई रोहित धवन, शशांक खेतान और कुनाल भी नजर आ रहे हैं. फोटो में वरुण काफी कूल दिख रहे हैं और उनके दोस्त कॉकटेल पार्टी का मजा लेते हुए रॉकिंग अंदाज में पोज दे रहे हैं. तस्वीर वेडिंग वेन्यु की है क्योंकि बैकग्राउंड में फ्रेश फ्लॉवर्स का डेकोरेशन साफ देखा जा सकता है.
वरुण ने की दोस्तों संग की बैचलरेट पार्टी
वरुण के साथ दिख रहे सभी दोस्त संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने वाले है. ढोल बीट्स के साथ फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. 24 जनवरी को वरुण और नताशा शादी के बंधंन में बंध जाएंगे. शादी से पहले वरुण ने बैचलरेट पार्टी की और अपने दोस्तों संग खास पल बिताए. आपको बता दें वरुण की शादी 2021 में होने वाला बॉलीवुड का पहला बड़ा फंक्शन होगा.
ये भी पढ़ें-VIDEO: संगीत में पहुंचे Varun Dhawan, कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी आए नजर