वेन्यू के बाहर कार से उतरते वरुण धवन (Varun Dhawan) को व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और चेहरे पर मास्क के साथ देखा गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) इस वीकेंड अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने जा रहे हैं और अलीबाग में इसके रस्मों की शुरुआत अभी से हो चुकी है. शनिवार को वरुण धवन (Varun Dhawan) वेन्यू में अपनी संगीत सेरेमनी के लिए पहुंचे हुए हैं.
वेन्यू के बाहर कार से उतरते वरुण धवन (Varun Dhawan) को व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और चेहरे पर मास्क के साथ देखा गया. उनके माता-पिता वरुण व करुणा धवन और भाई रोहित धवन को भी सेरेमनी में भाग लेने के लिए यहां उपस्थित देखा गया. देखिए VIDEO...
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) व उनके परिवार के सदस्यों के अलावा वेन्यू में फिल्मकार शशांक खतान, परिवार संग फिल्मकार कुणाल कोहली, वरुण की भतीजी अंजिनी धवन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वरुण की शादी में कई अन्य सेलेब्रिटीज के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
शादी के समारोहों के लिए वरुण के परिवार ने अलीबाग में समंदर के किनारे एक आलीशान रिसॉर्ट को बुक कराया है. 22, 23 और 24 जनवरी को शादी के फंक्शन्स होंगे, जिसमें गेस्ट बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.