Trailer: फिल्म Coolie No. 1 का ट्रेलर रिलीज, वरुण और सारा ने लगाया रोमांस-कॉमेड़ी का तड़का
वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म `कुली नंबर 1` (Coolie No. 1) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वरुण-सारा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री (Romantic Chemistry) भी देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी, रोमांस और एक्शन से भरपूर है. ट्रेलर में वरुण धवन और सारा अली खान की कॉमिक टाइमिंग कमाल की दिखाई दे रही है. सारा अली खान अपने क्यूट अंदाज में कॉमेडी करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर में वरुण धवन एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग किरदार में नजर आ रहे हैं.
वरुण-सारा के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
ट्रेलर में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री (Romantic Chemistry) भी देखने को मिल रही है. फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) सारा अली खान के पिता का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में जॉनी लीवर भी शानदार कॉमेडी करते हुए दिखाई दिए. वह राजू कुली की सच्चाई का खुलासा करते हैं. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन (David Dhawan) ने डायरेक्टर किया है. यह डेविड धवन की 45वीं फिल्म है.
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म
पहले 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) के थिएटर में रिलीज होने की चर्चा थी, लेकिन अब ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियोज (Amazon prime videos) पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह गोविंदा (Govinda) और करिश्मा (Karisma) स्टारर फिल्म से थोड़ी अलग हो सकती है. फिल्म के गाने भी बहुत ही शानदार हैं. गाने का पिक्चराइजेशन शानदार तरीके से गया है. याद दिला दें कि साल 1995 में डेविड धवन ने गोविंदा के साथ 'कुली नंबर 1' बनाई थी. फिल्म और उसके सभी गाने सुपरहिट रहे थे. तब गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर और कादर खान की तिकड़ी थी.