Vicky Kaushal Katrina Kaif: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक के बाद राज खोल रहे हैं. कुछ दिन पहले विक्की ने 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बातें बताईं. वहीं अब विक्की कौशल ने हाल में खुलासा किया किया शादी के बाद और शादी के पहले वाले बर्थडे में क्या फर्क है और कटरीना (Katrina Kaif) उसे किस तरह से मनाती हैं. एक्टर ने ये खुलासा 'कपिल शर्मा शो' में किया, जहां पर वो सारा अली खान के साथ फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर छोटी बड़ी चीज का ध्यान रखती हैं कटरीना
कपिल शर्मा के शो में विक्की कौशल ने बताया कि उन्होंने अपना बर्थडे दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था और कटरीना ने हर छोटी बड़ी चीज का ध्यान रखा था. विक्की ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'शादी के बाद वाला पिछले साल वो मेरा पहला बर्थडे था. हमने दोस्तों के साथ ही मनाया. उस ग्रुप में अब कटरीना भी थी तो हम सबने साथ में सेलिब्रेट किया.'


 



 


प्लानिंग में बेस्ट हैं कटरीना
विक्की ने आगे कहा कि हम दोनों की बात करें तो 'कटरीना प्लानिंग में बेस्ट है. इतना दिमाग मेरा नहीं चलता, जितने में वहां पर प्लानिंग हो जाती है.' इसके साथ ही विक्की ने इस शो में खुलासा किया कि शादी से एक दिन पहले काफी पी रखी थी. हैंगओवर शादी के एक दिन बाद उतरा था. इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि शादी के बाद और पहले में क्या बदलाव आया है. तो एक्टर ने जवाब में कहा- 'शादी से एक दिन पहले मैं सिंगल था और बाद में मैरिड हो गया.'


 



 


 


फिल्में
विक्की और कटरीना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो विक्की कौशल की 'सैम बहादुर', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 'डंकी 'शामिल है. जबकि कटरीना की 'टाइगर 3' और 'मैरी क्रिसमस' काफी चर्चाओं में है.