बंद दिमाग को खोलकर रख देगी विक्रांत मेसी की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर भी उड़ा चुकी गर्दा
Vikrant Massey की हाल ही में रिलीज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाया हुआ है. बेहतरीन फिल्म, जबरदस्त अदाकारी और शानदार स्टोरी लाइन ने हर किसी के दिल को पसीज दिया. जानिए इस लो बजट हिट फिल्म का कलेक्शन क्या है और इसका बजट कितना था.
Low Budget Hit Film: कुछ फिल्में ऐसी होती है जो किसी के भी दिल को पल भर में छू जाती हैं. स्टोरी लाइन से लेकर फिल्म का एक-एक सीन आंखों में आंसू ला देता है. ऐसी ही एक फिल्म हाल ही में रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का नाम '12वीं' फेल है. जानिए इस लो बजट हिट फिल्म के बारे में.
रियल कहानी पर बेस्ड है फिल्म
विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) की फिल्म '12वीं' फेल (12th Fail) की कहानी रियल हीरो आईपीएस मनोज शर्मा की कहानी से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब लड़का यूपीएससी के एग्जाम को क्रैक करता है. वो भी वो लड़का, जिसे ये तक कभी नहीं पता था कि यूपीएससी जैसा कोई एग्जाम भी होता है. इसके बाद ये लड़का किस तरह से गरीबी से जूझते हुए गांव से शहर पहुंचता है और फिर कई बार फेल होने के बाद एग्जाम क्वालीफाई करता है.
विक्रांत और मेधा शंकर
इस फिल्म में विक्रांत ने मनोज कुमार शर्मा का रोल किया है तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार मेधा शंकर (Medha Shankar) ने निभाया. फिल्म में दिखाया गया है कि इन दोनों की पहली मुलाकात एक कोचिंग सेंटर में होती है और उसके बाद किस तरह इनकी दोस्ती प्यार में बदली ये भी दिखाया गया.
20 करोड़ बजट, कलेक्शन छप्परफाड़
'12वीं फेल' फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. sacnilk के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 20 करोड़ है. वहीं कलेक्शन की बात करें तो इसने 66 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस फिल्म में विक्रांत मेसी की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हो रही है. यहां तक कि हाल ही में कंगना रनौत ने भी विक्रांत की तारीफ की. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट किया था.