3 महीने बाद बेटे वरदान को सीने से लगाए दिखे विक्रांत मैसी, शेयर की ये क्यूट फोटो
Vikrant Massey ने अपने बेबी के साथ एक प्यारी की फोटो शेयर की है. जो उनके फैंस और सेलेब्स को खूब पसंद आ रही है. इस फोटो में विक्रांत बेबी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
Vikrant Massey Baby: '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने बेबी के जन्म के 3 महीने बाद बेटे के साथ ऐसी फोटो शेयर की है जो फैंस का दिल जीत रही है. इस फोटो में विक्रांत बेटे वरदान को सीने से लगाए लाड प्यार करते नजर आ रहे हैं. इस प्यारी सी बाप और बेटे की फोटो को एक्टर की वाइफ शीतल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वरदान को लगाया सीने से
इस फोटो में विक्रांत मैसी बेटे को सीने से चिपकाए दिख रहे हैं. फोटो में विक्रांत के अपने घर की बालकनी में खड़े हैं और उनके पीछे समुद्र नजर आ रहा है और बेहद खूबसूरत सनसेट दिख रहा है. इस प्यारी सी फोटो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
डेब्यू फिल्म में थीं अजय देवगन की हीरोइन, अब एक्टर की मां का रोल निभाने को तैयार है ये एक्ट्रेस
नहीं दिखाया बेटे का चेहरा
इस फोटो को विक्राम की वाइफ शीतल ठाकुर ने शेयर किया है. हालांकि बेटे का फेस रिवील नहीं किया. फोटो को शेयर कर शीतल ने लिखा- 'जिंदगी इन दिनों.' विक्रांत और वरदान की ये फोटो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रही है.
खास है बेटे का नाम
विक्रांत और शीतल ठाकुर ने अपने लाडले बेटे का नाम वरदान रखा है. इन दोनों ने इसी साल 7 फरवरी को पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज दी थी. इन दोनों ने उस वक्त पोस्ट शेयर करते हुए पेरेंट्स बनने की जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि उसका आना भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है. इसी वजह से उसका नाम वरदान रखा है.
शेखर सुमन ने आमिर खान-दिलीप कुमार के साथ की खुद की तुलना, बोले- 'सिर्फ दिखने के लिए...'
इस फिल्म में आए थे नजर
विक्रांत मैसी आखिरी बार '12वीं फेल' फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा जोशी मेधा शंकर के किरदार में थीं. फिल्म में दोनों की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. फिल्म में विक्रांत ने मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले किया था.