फिल्ममेकर विवेक रंजन अगेनहोत्री ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवन के इनविटेशन के बारे में बताया. लेकिन उन्होंने इस निमंत्रण को रिजेक्ट कर दिया. इसकी वजह भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे जानने के बाद उनके तमाम फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. चलिए बताते हैं आखिर मसला क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काफी चर्चा में रही थी. जिसने बॉक्स ऑफिस न सिर्फ कमाई की थी बल्कि काफी चर्चा में रही थी. लेकिन इसे लेकर लोग दो मतों में बंट गए थे. फिल्म में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया गया था. 


ऑक्सफोर्ड यूनियन से मिला था इनविटेशन



अब गुरुवार को विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनियन द्वारा कश्मीर पर चर्चा के लिए बुलाया गया. हालांकि, उन्होंने इस विषय को भारत और कश्मीर के खिलाफ मानते हुए उस आमंत्रण को अस्वीकार कर  दिया है. कश्मीर पर बहस के लिए ऑक्सफोर्ड यूनियन के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.


क्यों रिजेक्ट किया विवेक अग्निहोत्री ने इनविटेशन
वह लिखते हैं, 'मुझे प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन द्वारा कश्मीर पर बहस के लिए आमंत्रित किया गया था. मुझे विषय आपत्तिजनक, भारत विरोधी और कश्मीर विरोधी लगा. ऐसे में मैंने अपने सिद्धांत के मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया. आप मेरानीचे अस्वीकृति पत्र भी देख सकते हैं." 


हिंदू पति से 8 साल बड़ी है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, बेटा पहनता मौलाना वाली टोपी और रूद्राक्ष की माला, कभी ससुरालवालों से भी सुने थे ताने


 


आने वाली फिल्म
विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने वाले हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद, जाने-माने प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने एक बार फिर विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ हाथ मिलाया है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.