Waheeda Rehman Bollywood Movies: 85 साल की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) जल्द ही अपनी लाइफ के कई सीक्रेट्स का खुलासा दुनिया के सामने करती नजर आने वाली हैं. जी हां...वहीदा रहमान (Waheeda Rehman Movies) को एक्टर अरबाज खान ने अपने शो द इनविंसिबल्स में आमंत्रित किया है. जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है, वीडियो में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता को उनकी हरकतों से डर लगता था. आइए, यहां जानते हैं कि आखिर वहीदा (Waheeda Rehman First Film) ऐसा क्या करती थीं कि उनके पिता को डर लगने लगा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीदा के पिता को इस बात का लगा डर 


अरबाज खान (Arbaaz Khan Show) के शो के प्रोमो में वहीदा (Waheeda Rehman ki Films) से एक्टर सवाल करते हैं कि क्या उन्होंने कभी शीशे के सामने प्रैक्टिस की थी. अरबाज (Arbaaz Khan Movies) के सवाल पर वहीदा कहती हैं, 'हां, बहुत बार. मेरे डैडी मेरी मम्मी से कहते थे भाई इसको संभालो ये पागल हो जाएगी.'  वहीदा ने कहा कि 'मेरे पिता ने एक बार अपने पास बुलाकर पूछा था कि क्यों करते हो बेटा ऐसे?' तब मैंने कहा था, 'मेरा दिल करता है कि जब मैं हसूं तो दुनिया हंसे और मैं जब रोऊं तो दुनिया रोए.' वहीदा (Waheeda on Arbaaz Khan Show) की बात सुनने के बाद अरबाद कहते हैं, यह तो एक्ट्रेस बनने के ही आसार थे. 


वहीदा को नाम बदलने की मिली थी सलाह! 


अरबाज खान (Arbaaz Khan Show Name) शो के प्रोमो में वहीदा से पूछते दिखते हैं कि क्या आपको नाम बदलने के लिए कहा गया था. वहीदा (Waheeda Rehman Real Name) इसपर कहती हैं, 'एक्सक्यूज मी, यह मेरा नाम है और मेरे पैरेंट्स ने दिया, मैं अपना नाम क्यों बदलूं? दिन रात मेहनत करुंगी लेकिन कुछ चीजें जिनके लिए कंफर्टेबल नहीं हूं, मैं वो नहीं करूंगी क्योंकि वह चीजें मैं ही कर नहीं सकती.' 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे