नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'सोनू' कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लुका छुप्पी' का तीसरा सॉन्ग 'फोटो' मंगलवार को रिलीज किया गया. यह गाना इतना जोरदार है कि रिलीज के साथ ही इस गाने ने अपनी धूम मचाना शुरू कर दी है. इस गाने का म्यूजिक ऐसा है कि जो एक झटके में आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. गाने में कृति और कार्तिक की केमिस्ट्री गजब ढा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 लाख से ज्यादा बार देखा गया गाना
इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'पोस्टर लगवा दो' और दूसरा गाना 'कोका कोला तू' भी रिलीज किया जा चुका है. एक दिन पहले रिलीज किए गए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए गाने का वीडियो-



इस जबरदस्त गाने को कोरियोग्राफ किया है विजय गांगुली ने, वहीं इसे मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने अपनी एनर्जेटिक आवाज दी है. जहां अफलातून का गाना श्वेता शेट्टी और ललित सेन ने गाया था वहीं अब मीका और सुनंदा की आवाज ने इस गाने को फिर से जिंदा कर दिया है. बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की यह फिल्म 'लुका छुप्पी' लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट की है. यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी.


बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें