नई दिल्ली: रियलिटी शोज में आए दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाली घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. क्योंकि यहां एक कंटेस्टेंट ने जज के साथ अश्लील हरकत कर डाली है. यह जज कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सिंगिंग टैलेंट खोजने वाले रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol)' के ऑडिशन शुरू होते ही फिर सुर्खियों में छा गए हैं.  आए दिन सिंगिंग का हुनर दिखाने के लिए कंटेस्टेंट देश के कोने कोने से आ रहे हैं. इस बार शो के जज विशाल, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और अनु मलिक हैं. लेकिन यहां एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ के साथ एक ऐसी हरकत कर दी है जिसके बाद से सब थोड़े हैरानी में हैं...


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

You have watched some incredible performances last weekend. this weekend will take music and entertainment one level up. Do not miss out this weekend's episode of #IndianIdol at 8 PM. #EkDeshEkAwaaz. @adityanarayanofficial @nehakakkar @vishaldadlani @anumalikmusic


A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on


बता दें कि इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कंटेस्टेंट कई गिफ्ट्स लेकर ऑडिशन में पहुंचता है. ये गिफ्ट्स वह नेहा का देता है. गिफ्ट्स लेने के बाद वह नेहा को जबरन कसके गले लगा लेता है और उनके गाल पर किस कर लेता है. 



कंटेस्टेंट की इस हरकत के बाद जहां अनु मलिक नाराज नजर आते हैं वहीं नेहा इंबेरिस होकर अपना चेहरा छिपाकर वहां से दूर जाती नजर आती हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कमेंट बॉक्स में लोग इस कंटेस्टेंट को जमकर कोस रहे हैं. बता दें कि शो को अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं.


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें