इस वजह से `Mahabharat` में चीरहरण सीन के दौरान द्रौपदी ने कर दी थी दुशासन की पिटाई
`महाभारत` में द्रौपदी का किरदार पूजा शर्मा ने निभाया था और इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया.
नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान इन दिनों पुराने कई शोज टीवी पर शुरू हो गए हैं. डीडी पर जहां 'महाभारत' और 'रामायण' दर्शकों एक बार फिर से दिल लगा कर देख रहे हैं तो वहीं स्टार प्लस ने भी अपना पॉपुलर शो 'महाभारत' दोबारा से शुरू कर दिया है. 'महाभारत' में द्रौपदी के किरदार में पूजा शर्मा ने नजर आई थीं. पूजा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे चीरहरण सीन के दौरान उन्होंने दुशासन का किरदार निभा रहे कलाकार की पिटाई कर दी थी.
पूजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि चीरहरण सीन 'महाभारत' का बेहद अहम सीन है जिसकी शूटिंग के दौरान दुशासन की पिटाई मेरे हाथों हो गई थी और सेट पर हर कोई ये कहने लगा कि दुशासन पिट गया. पूजा ने उस सीन को विस्तार में बताते हुए कहा, 'चीरहरण सीन के दौरान दुशासन तुम्हे मार मीट और घसीट कर लाएगा और उस सीन के दौरान तुम्हे शेरनी बनकर उसका मुकाबला करना है और जवाब भी देना है. बस फिर क्या था उसी सीन के दौरान दुशासन मुझसे पिट गए.' पूजा ने आगे बताया, 'महाभारत में दुशासन का रोल निर्भय वाधवा ने किया था और वो इस सीन के दौरान मेरे लिए काफी हैल्पफुल रहे. चीरहरण सीन को बेहतरीन बनाने में उनका काफी सहयोग रहा'.
पूजा शर्मा ने बताया कि उन्हें 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल कैसे मिला, 'महाभारत में द्रौपदी के रोल के लिए ऑडियशन चल रहे थे और मैं चार दिन से उसे टाल रही थी. ऑडिशन के आखिरी दिन मैं भी पहुंची और मेरा सेलेक्शन हो गया.' बता दें स्टार प्लस पर 'महाभारत' को काफी दर्शकों ने पसंद किया और द्रौपदी के रोल से पूजा शर्मा को भी घर - घर में पहचान मिली. आज एक बार फिर से ये शो उसी तरह की पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. फिलहाल पूजा शर्मा की बात करें तो लॉकडाउन में वो अपने घर पर हैं
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें