नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड हस्तियां इन दिनों घर के काम करते खूब नजर आ रही हैं. मालूम पड़ता है कि डांसर व अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस सबसे तंग आ चुकी हैं क्योंकि उन्होंने एक मजाकिया पोस्ट में सिंक में पड़े बर्तनों से उन्हें अकेला छोड़ देने के लिए कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाने वालीं नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सिंक में पड़े बर्तनों के ढेर से बातें करती नजर आ रही हैं.



टिकटॉक वीडियो में नोरा बर्तनों के साथ मजाकिया अंदाज में बात कर रही हैं. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, "क्या? तुम हमेशा मुझे देखते रहते हो. शट द..अप क्योंकि मैं हमेशा तुम्हें मुझे घूरते हुए पकड़ती हूं..मैं कसम खाती हूं, किसी से भी पूछ लो तुम मुझे हमेशा घूरते रहते हो."



उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "बर्तन हमेशा मेरा इंतजार करते रहते हैं..इन बर्तनों को मुझे अकेला छोड़ देने की जरूरत है हैशटैगक्वारंटीनलाइफ."


फिल्मों की बात करें तो नोरा अभिनेता अजय देवगन अभिनीत 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें