नई दिल्‍ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह, एक दूसरे के आमने-सामने खड़े नजर आते हैं. शाहिद और रणवीर के किरदारों के बीच इस फिल्‍म में युद्ध होता है, लेकिन फिल्‍म के बाहर भी अब इन दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है, वह भी एक पुरानी बात को लेकर. दरअसल करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर रणवीर ने एक ऐसी बात कही थी, जो शाहिद के दिल में चुभ गई. हाल ही में शाहिद ने अपने दिल में चुभी इस फांस का जवाब रणवीर को काफी मजेदार अंदाज में दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणवीर ने कहा था, 'कमीने' में मैं ज्‍यादा अच्‍छा करता
फिल्‍म 'पद्मावत' में महारावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आए शाहिद का कहना है कि इस फिल्म में यदि दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका उन्हें मिली होती तो वह इसे रणवीर सिंह से अलग तरह से निभाते. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह पूछे जाने पर कि क्या वह खिलजी की भूमिका निभाना चाहेंगे? शाहिद ने कहा, 'बिल्कुल. कौन-सा अभिनेता संजय लीला भंसाली की फिल्म में खिलजी जैसी भूमिका निभाना नहीं चाहेगा? आपको पता है, एक बार 'कॉफी विद करण' में रणवीर ने कहा था कि वह 'कमीने' में मेरा किरदार मुझसे बेहतर निभाते. मैं खिलजी को अलग तरह से निभाता.'



शाहिद बोले, असली हीरो भंसाली हैं
यह पूछने पर कि खिलजी की भूमिका उनके दृष्टिकोण से किस तरह अलग होगी? शाहिद ने कहा, "पहली बात यह कि मैं इसके विस्तार में जाना नहीं चाहता. हमेशा याद रखना, संजय लीला भंसाली अपनी सभी फिल्मों के नायक हैं और हम कलाकार दूसरे स्थान पर आते हैं.' उन्होंने कहा, "इसलिए चाहे खिलजी का लाउड और भव्य किरदार हो या रतन सिंह के किरदार की बारीकी, सबकुछ संजय सर की देन है. इसलिए यह उनका दृष्टिकोण उनका है. मैंने तो बस उसे अलग तरह से प्रस्तुत करने के बारे में कहा है, और वह भी इसलिए कि हम दो अलग कलाकार हैं और अभिनय की स्टाइल अलग-अलग है.'


(इनपुट आईएएनएस से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें