हिंदू या मुस्लिम...आखिर किस धर्म को फॉलो करती हैं करीना कपूर? क्या आपको पता है सच
करीना कपूर को लेकर एक सवाल ऐसा है जो लोगों के जहन में बार-बार आता है. ये सवाल है कि आखिर करीना किस धर्म को फॉलो करती हैं. इस सवाल का जवाब क्या आपको पता है?
Which Religion Kareena Kapoor Follows: 43 साल की करीना कपूर (Kareena Kapoor) का जन्म हिंदू परिवार में हुआ है. लेकिन एक्ट्रेस ने मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की है. ऐसे में कई बार करवाचौथ ना रखने या कई और चीजों को लेकर करीना के ऊपर सवाल खड़े होते रहे हैं. खुद का हिंदू धर्म में पैदा होना और शादी मुस्लिम से करना. ऐसे में एक्ट्रेस किस धर्म को फॉलो करती हैं ये सवाल अक्सर सोशल मीडिया पर पूछे जाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस आखिर किस धर्म को फॉलो करती हैं.
किस धर्म को फॉलो करती हैं करीना?
तैमूर की नैनी रह चुकीं ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में हिंशी रश से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने करीना से जड़ी ऐसी-ऐसी बातें बताई जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं. करीना की आस्था को लेकर कहा कि 'वो अपनी मां की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं. वो मुझसे हमेशा बोलती थीं कि अगर चाहो तो मेरे बच्चों को भजन सुना सकती हो. तो मैं भजन सुनाती थी. इसके अलावा करीना मुझे पंजाबी भजन, एक ओंकार प्ले करने के लिए भी बोलती थीं. उन्हें पता है कि बच्चों के आसपास माहौल पॉजिटिव रखना जरूरी है.'
800 करोड़ के पटौदी पैलेस को लेकर सैफ की आगे की क्या है प्लानिंग? तैमूर की नैनी ने कर दिया रिवील
बच्चों को डिसिप्लिन में रखती हैं करीना
नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना और उनके बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा- 'वो अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. बहुत डिसिप्लिन्ड है. हमेशा पढ़ाई का ध्यान रखतीं और टाइम टेबल को फॉलो करती थीं.'
करीना हैं हॉफ क्रिश्चियन
दरअसल, करीना और करिश्मा की नानी क्रिश्चियन थीं. यानी कि करीना की मां बबीता के पिता हिंदू सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते थे. इनका नाम हरि शिवदसानी था. ये पाकिस्तान के कराची में रहते थे. लेकिन आजादी के बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. इन्होंने ब्रिटिश क्रिश्चियन बरबरा से शादी की. ऐसे में बबीता अपनी मां के धर्म क्रिश्चियन को फॉलो करती हैं और मां की तरह करीना भी क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं.