Taimur की नैनी ललिता डिसिल्वा अनंत अंबानी के शादी के फंक्शन में स्पॉट होने के बाद लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस शादी में उनकी अनंत के साथ सेल्फी खूब वायरल हुई थी. हाल ही में ललिता ने बताया कि पटौदी पैलेस का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा और उनकी सैलरी कितनी है.
Trending Photos
Taimur Nanny Lalita Dsilva: अनंत अंबानी के बचपन में उनकी नैनी वही थीं जो तैमूर की नैनी थीं. यानी कि ललिता डिसिल्वा (Lalita Dsilva). अनंत की शादी में जैसे ही उनकी ललिता संग सेल्फी वायरल हुई तो इस बात का खुलासा हुआ. हाल ही में ललिता डिसिल्वा ने इंटरव्यू के दौरान कई बातों से पर्दा उठाया. ललिता ना केवल अपनी सैलरी के बारे में बात की बल्कि ये भी बताया कि 800 करोड़ के पटौदी पैलेस में उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा.
तैमूर को संभालने की क्या है सैलरी?
तैमूर अली खान (Taimur) की नैनी ललिता डिसिल्वा ने पिंकवाला से बात की. इस दौरान ललिता से उनकी सैलरी को लेकर सवाल किया गया. नैनी से पूछा गया कि क्या करीना और सैफ तैमूर को संभालने के लिए करीबन 2.5 लाख सैलरी देते थे. इस पर जवाब देते हुए ललिता ने कहा- '2.5 लाख रुपये? काश मैं इतनी सैलरी ले रही होती, मेरी इच्छा है. आपके मुंह में घी-शक्कर. ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.'
कैसा रहा पटौदी पैलेस का एक्सपीरियसं
इसके साथ ही तैमूर की नैनी से उनके पटौदी पैलेस के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया. इस पर ललिता ने कहा- 'पटौदी पैलेस में रहना, घूमना फिरना और एन्जॉय करना क्या बात है. पटौदी पैलेस को सैफ अभी भी मेंटेन करते हैं. वो हमेशा कहते हैं कि मैं इसे ऐसे ही मेंटेन करूंगा. उनका अटैचमेंट इसलिए भी पैलेस से है क्योंकि वहां पर वो पले बड़े. पैलेस बहुत बड़ा है और ओपन भी है. पुराने नवाबी स्टाइल कमरे और बैड अभी भी हैं.'
क्यों खास है पटौदी पैलेस?
सैफ अली खान का पटौदी पैलेस उनका मुश्तैनी महल है. इसे 1935 में बनाया गया था. ये हरियाणा के गुरुग्राम में है. 10 एकड़ में फैले इस पैलेस में 150 कमरे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पैलेस की कीमत करीबन 800 करोड़ है.