`मैं आधा अनाथ और आउटसाइडर हूं...`, आखिर किस बात पर ऐसा बोल गए शाहरुख खान
शाहरुख खान ने 30 साल के करियर को दिए हैं. जल्द ही वह मुसाफा द लॉयन किंग में शेर बनकर दहाड़ेंगे. इस बीच उन्होंने आउटसाइडर, आधा अनाथ और किंग जैसे विषयों पर खुलकर बातचीत की. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 'मुसाफा: द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन के लिए आवाज दी है. इस बीच उन्होंने खुद को आधा अनाथ बताया. तो बॉलीवुड के किंग होने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने आउटसाइडर जैसे टॉपिक पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि जब वह काफी यंग थे तो उनके पैरेंट्स गुजर गए. इसलिए वह आधे अनाथ थे. जिन्होंने काफी कुछ अकेले झेला.
'मुसाफा: द लॉयन किंग' ने एक वीडियो शेयर किया है. जहां शाहरुख खान बातचीत करते दिख रहे हैं. वह बताते हैं कि कैसे मुसाफा की तरह उनकी असली स्टोरी भी इससे मिलती है. कैसे मुसाफा जंगल का राजा है तो वह बॉलीवुड के.
मुसाफा जैसी शाहरुख की कहानी
शाहरुख खान ने कहा, 'हां, मेरी कहानी भी ऐसी है. क्योंकि जिनके पैरेंट्स नहीं होते वह अनाथ कहलाते हैं. मैंने भी अपनी जवानी में अपने माता-पिता को खो दिया था. इसलिए मैं आधा अनाथ हूं.' मालूम हो, शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद का निधन तब हो गया था जब वह 15 साल के थे. वहीं 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा खान का भी निधन हो गया था.
आउटसाइटर पर भी बोले शाहरुख खान
मुसाफा और खुद में शाहरुख खान ने तीन चीजें कॉमन बताई. पहली वह भी मुसाफा की तरह आधे अनाध थे. दूसरा, वह शुरुआत में आउटसाइडर होने के नाते काफी डरे हुए थे. तीसरा, मुसाफा की कहानी भी एक किंग की है और वह भी एक किंग है. इस दौरान आउटसाइडर होने पर शाहरुख खान ने कहा, 'आउटसाइडर होना बहुत ही डरावना होता है.'
पुष्पा 2: हैदराबाद में भगदड़ पर अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो, मृतक के परिवार से करेंगे मुलाकात
नन्हे अबराम की भी सुनेंगे आवाज
'मुसाफा: द लॉयन किंग' के लिए शाहरुख खान ही नहीं, उनके बेटे आर्यन खान और अबराम खान ने भी आवाज डब की है. फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. इसे बेरी जेनकिन्स ने डायरेक्ट किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.