पुष्पा 2: हैदराबाद में भगदड़ पर अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो, मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये देने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12547277

पुष्पा 2: हैदराबाद में भगदड़ पर अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो, मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये देने का किया ऐलान


हैदराबाद की भगदड़ घटना पर अल्लू अर्जुन ने वीडियो जारी करके रिएक्शन दिया है. उन्होंने घटना में मृतक परिवार को मदद का वादा किया है. साथ ही घायल बेटे की भी जिम्मेदारी उठाएंगे.

 

हैदराबाद की भगदड़ घटना पर अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर रिएक्ट किया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी तो उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया था. अब अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने वादा किया है कि वह मृतक के परिवार की पूरी मदद करेंगे. साथ ही घायल बेटे के इलाज के लिए वह 25 लाख रुपये भी डोनेट करेंगे. जल्द ही वह उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे.

इतना ही नहीं, अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'पुष्पा 2' के बीच मृतक परिवार को सपोर्ट करने का वादा किया. उन्होंने घटना पर दुख जताया. साथ ही अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

 

अल्लू अर्जुन भगदड़ की घटना पर क्या बोले
पुष्पा 2 के सुपरस्टार अल्लू ने ट्विटर पर लिखा, 'संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत आहत हूं. इस अकल्पनीय मुश्किल वक्त में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलेंगे. मैं इस कठिन समय में उनकी मदद करने के लिए हर संभव सहायता करूंगा.'

गैर-इरादतन हत्या का केस
एक दिन पहले ही इस भगदड़ केस के चलते पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था.

'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में हुई भगदड़ की घटना पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, मृतक के परिवार की मदद के लिए आए आगे

भगदड़ में एक की मौत
ये घटना 4 दिसंबर की है. जब हजारों की संख्या में लोग अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देखने के लिए प्रीमियर पर पहुंचे. सभी एक झलक साउथ सुपरस्टार की देखना चाहते थे. तभी भीड़ बेकाबू हो गई और हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ की स्थिति बन गई. इस चलते पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. इस घटना में 35 साल की औरत की मौत हो गई तो उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल मृतक के बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news