नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन शाहरुख (Shahrukh Khan) एक एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता भी हैं. शाहरुख अपनी बेटी सुहाना (Suhana Khan) के लिए काफी पजेसिव हैं और वो हर वक्त अपनी बेटी के सपोर्ट में खड़े रहते हैं. 


बेटी के लिए पजेसिव हैं शाहरुख


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्मों में डेब्यू किए बिना ही सुर्खियों में रहती हैं. सुहाना अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती नहीं कि वायरल हो जाती है. कई बार बिकिनी में सुहाना की तस्वीरों को ट्रोल किया गया है. शाहरुख अपनी बेटी के लिए काफी पजेसिव रहते हैं. जिससे शाहरुख (Shahrukh Khan) ने नाराज होकर ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा था कि लोगों को किसी की निजी जिंदगी में दखल देने से बचना चाहिए. उस वक्त सुहाना की उम्र भी ज्यादा नहीं थी. शाहरुख ने कहा था कि वे अपनी बेटी के बारे में किसी भी तरह के अश्लील शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे. 


बॉयफ्रेंड के होंठ काट देंगे


करण जौहर के चैट शो में जब शाहरुख (Shahrukh Khan) से जब पूछा गया कि आपकी बेटी सुहाना का 16 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड हो और वह उसे किस करने की कोशिश करे तो इस पर आप क्या करेंगे? इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए कहा अगर मेरी बेटी को कोई किस करने की कोशिश करेगा तो मैं उसके होंठ काट दूंगा. इसी वजह से मेरी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है मुझे पता है.


चुपचाप स्वीकार कर लूंगा


शाहरुख (Shahrukh Khan) आगे कहते हैं, 'मैं ही नहीं हर पिता अपनी बेटी को लेकर पजेसिव होता है. वो नहीं चाहता उसकी राजकुमारी किसी गलत हाथों में जाए इस बात की चिंता उसे हमेशा सताती रहती है कि पता नहीं उसका ब्वॉयफ्रेंड कैसा होगा. हालांकि मेरी बेटी को पता है जिस दिन उसका ब्वॉयफ्रेंड होगा मैं चुपचाप उसे स्वीकार कर लूंगा लेकिन ये सब बोलने का मेरा मकसद उसे समझाने से है.'


यह भी पढ़ें- सीता को हरते नजर आएंगे Ranveer Singh, बनेंगे सबसे खतरनाक विलेन!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें