Tiger 3: माना जा रहा है कि राधे, अंतिम और किसी का भाई किसी की जान जैसी फ्लॉप से बॉक्स ऑफिस की पायदान पर नीचे आए सलमान खान, दिवाली (Diwali 2023) पर रिलीज हो रही टाइगर 3 की सफलता से एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर देंगे. फिल्म के ट्रेलर (Tiger 3 Trailer) को अच्छे रेस्पॉन्स मिला है. फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन अब फिल्म ट्रेड का गणित देखने-समझने वालों का कहना है कि इन दिनों भारत में चल रहा वर्ल्ड कप क्रिकेट टाइगर 3 की राह में रोड़े अटका सकता है. खास तौर पर पहले सप्ताह में टाइगर 3 को क्रिकेट विश्व कप से चुनौती का सामना करना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबके अपने फैन
वास्तव में टाइगर 3 को तगड़े प्रचार के बावजूद दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए क्रिकेट विश्व कप से मुकाबला करना होगा. लाखों लोग क्रिकेट मैचों को नहीं छोड़ते और विश्व कप क्रिकेट दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के दौरान भी आने वाले दिनों में लाखों दर्शक अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए स्क्रीन से चिपके रहेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), डेविड वार्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की अपनी फैन फॉलोइंग है. सबसे खास बात यह कि टाइगर 3 के पहले सप्ताह में 12 से 19 नवंबर के बीच विश्व कप के चार बड़े मैच खेले जाने हैं.



ये हैं बड़े मुकाबले
जिस दिन टाइगर 3 रिलीज होगी यानी 12 नवंबर को, उस दिन आखिरी लीग मैच में भारत का सामना नीदरलैंड (India V Netherlands) से होगा. फैन्स भारतीय टीम को हर हाल में खेलते देखना चाहेंगे. भारत का सेमीफाइनल लगभग पक्का माना जारहा है और नॉकआउट दौर के इन मुकाबलों को भी फैन नहीं छोड़ेंगे. वर्ल्ड कप के दो सेमीफाइनल (World Cup Cricket Semi Final) मैच 15 और 16 नवंबर को होंगे. ऐसे मैच के टाइमिंग के समय कम ही लोग थिएटर जाकर फिल्म देखना चाहेंगे. खास तौर पर उस मैच में, जिसमें भारत खेल रहा होगा. वर्ल्ड कप का बड़ा फाइनल मुकाबला (World Cup Cricket Final) 19 नवंबर को होगा. उम्मीद तो यही है कि भारत जरूर रहेगा. ऐसी स्थिति न बनने पर भी फाइनल मैच छोड़ना कोई नहीं चाहेगा. जानकार यही मान रहे हैं कि मैच वाले दिनों में फिल्म को 15 से 25 प्रतिशत कलेक्शन तक का नुकसान हो सकता है.