`यमला पगला दीवाना: फिर से` का टीजर हुआ रिलीज, हंसने के लिए हो जाएं तैयार
1 मिनट 57 सेकेंड के इस टीजर को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
नई दिल्ली: 'यमला पगला दीवाना' से लोगों को हंसाने वाला देओल परिवार एक बार फिर पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहा है. देओल फैमिली की अगली 'फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से' का टीजर आज (गुरुवार) रिलीज कर दिया गया है, जो बेहद दमदार है. 1 मिनट 57 सेकेंड के इस टीजर को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस टीजर में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के अलावा एक झलक सलमान खान की भी दिखाई दी है.
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें, यह फिल्म धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के हिट फ्रेंचाईजी की तीसरी कड़ी है. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और एक बार फिर लोगों को हंसी से लोटपोट करेगी. बता दें, इससे पहले इस फिल्म के तीन पोस्टर भी जारी किए गए थे, जिसे धर्मेंद्र, सनी और बॉबी तीनों ने ही इन पोस्टर्स को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की तीसरी कड़ी में तीनों पंजाबी शेर, गुजराती अवतार में नजर आने वाले हैं.
बाप-बेटों के इस तिकड़ी ने गुजराती सीखते हुए शूटिंग के दौरान खूब मौज-मस्ती कर रहे हैं. बता दें कि 'यमला पगला दीवाना' के पहले दोनों फिल्मों में यह तिकड़ी पंजाबी सरदार के लुक में नजर आये थे. माना जा रहा है की 'रेस 3' के बाद बॉबी देओल के करियर को उछाल देने में यह फिल्म काफी मददगार साबित हो सकती है. बता दें कि बॉबी देओल जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है.