VIDEO: रिलीज हुआ `ये साली आशिकी` का ट्रेलर, अमरीश पुरी के पोते वर्धान पुरी कर रहे हैं डेब्यू
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते अब बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने के लिए तैयार हैं, उनकी पहली फिल्म `ये साली आशिकी` (Yeh Saali Aashiqui) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है...
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते अब बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने के लिए तैयार हैं, उनकी पहली फिल्म 'ये साली आशिकी' (Yeh Saali Aashiqui) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धान पुरी (Vardhan Puri) की दमदार एक्टिंग नजर आ रही है.
इस ट्रेलर के आने के बाद से ही लोगों को एक बार फिर से अमरीश पुरी (Amrish Puri) की दमदार अदाकारी याद आ रही है. क्योंकि वर्धान पुरी (Vardhan Puri) अपनी पहली ही फिल्म में काफी मेच्योर अभिनेता नजर आ रहे हैं. देखिए यह ट्रेलर...
यह फिल्म 'ये साली आशिकी' (Yeh Saali Aashiqui) एक थ्रिलर-सस्पेंस ड्रामा है. ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर जमकर पसंद किया जा रहा है. पोते वर्धान पुरी अपनी इस डेब्यू फिल्म में 'साहिल' का किरदार निभायेंगे, जो अपने कॉलेज की एक लड़की को पहली नजर में अपना दिल दे बैठता है.
फिल्म में वर्धान पुरी के अपोजिट एक्ट्रेस शिवालीका ओबरॉय नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री सबको अट्रेक्ट कर रही है. फिल्म 'ये साली आशिकी' (Yeh Saali Aashiqui) चिराग रुपारेल ने डायरेक्ट की है और इसके निर्माता डॉक्टर जयंतिलाल गाड़ा है. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी है.