Youtuber Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan) जल्द ही तीन बच्चों के पिता बनने वाली हैं. इनकी दोनों बीवियां हैविली प्रेग्नेंट है और किसी भी वक्त डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं. इन सबके बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि अरमान मलिक दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो की वजह से आई. जिसमें अरमान की पहली पत्नी पायल के साथ दो बच्चों को गोद में लिए हुए फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस अरमान मलिक को बधाई देने लगे. इस बीच अरमान मलिक ने इन खबरों को लेकर सच क्या है ये बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायल ने तोड़ी चुप्पी
अरमान मलिक की पहली वाइफ पायल (Payal Malik) ने इस वायरल फोटो पर चुप्पी तोड़ी है. पायल ने कहा कि 'उनकी अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है. इसके साथ ही ब्लॉग में पायल ने उस फेक फोटो को दिखाया जिसके बाद से फैंस को लगा कि पायल की डिलीवरी हो गई है. पायल ने इस फेक फोटो को दिखाते हुए हंसती हैं और कहती हैं कि इसका नामकरण मैं अभी करूंगी.. जब भी बेबी होगा आपको पता चल जाएगा. लेकिन प्लीज ऐसी अफवाहें ना फैलाएं.'


 



 


 


 


 



 


अरमान ने कही ये बात
वहीं पायल के बाद अरमान ने भी इन खबरों पर रिेएक्ट किया है. अरमान ने कहा- 'कुछ लोग ऐसे फेक वीडियोज बना रहे हैं. ऐसा मत करो. जब भी बच्चे होंगे तो आपको हम लोग खुद बता देंगे.'


 



 


कौन हैं यूट्यूबर अरमान मलिक
अरमान मलिक का असली नाम संदीप है वो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थे और टिक टॉक स्टार थे. इन्होंने अपनी पहली पत्नी की सहेली से ही दूसरी शादी की है और दोनों ही पत्नियों को हमेशा साथ ही रखते हैं. अपने घरेलू वीडियो को पोस्ट कर ये चर्चा में बने रहते हैं. जिन्हें लोग काफी ज्यादा देखते भी हैं.आपको बता दें, दूसरी शादी करने के लिए अरमान ने धर्म बदला और वो संदीप से अरमान मलिक बन गए.


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे