Youtuber Armaan Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक ने दिया बेटे को जन्म, पहली पत्नी हैं 8 महीने प्रेग्नेंट
Youtuber Armaan Malik के घर खुशखबरी आई है.अरमान की दूसरी वाइफ कृतिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी जैसे ही अरमान ने दी तो फैंस उन्हें बधाई देने लगे.
YouTuber Armaan Malik: मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. अरमान की दोनों वाइफ प्रेग्नेंट हैं और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) हाल ही में लेबर पेन के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी. कृतिका ने अब बेटे को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज को अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और बेबी के जन्म के बारे में फैंस को बताया. अरमान मलिक ने जैसे ही ये जानकारी दी तो फैंस उन्हें दूसरी बार पिता बनने पर बधाई देने लगे.
दूसरी वाइफ कृतिका बनीं मां
अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) ने इंस्टाग्राम पर दोनों वाइफ और बेटे चिरायु के साथ फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों वाइफ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं तो वहीं अरमान मलिक ब्लैक कलर के कोट-पैंट में नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन में लिखा- 'फाइनली गोली बनी मां...गेस करिए लड़का हुआ या फिर लड़की? आप लोगों की दुआओं से दोनों अब बिल्कुल ठीक हैं.'
तीन बार हो चुका मिसकैरिज
अरमान मलिक की गूसरी पत्नी कृतिका मलिक का ये पहला बेबी है. इससे पहले उनका तीन बार मिसकैरिज हो चुका है. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी ने तो गुड न्यूज दे दी लेकिन अब फैंस अरमान की पहली वाइफ पायल के जुड़वां बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पायल का ये आठवां महीना चल रहा है. हालांकि पायल और अरमान मलिक का पहले से एक बेटा है जिसका नाम चिरायु है.
अरमान नहीं, संदीप है असली नाम
यूट्यूबर अरमान मलिक का असली नाम संदीप है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिक टॉक में इस नाम से फेमस हुए तो इस नाम तो ही कैरी कर लिया. अरमान के मुताबिक कई लोगों को उन्हें देखकर लगता है कि वो मुसलमान हैं लेकिन वो हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे