शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं एक्ट्रेस! पेट छिपाने के लिए करना पड़ा ऐसा काम; आखिरी वक्त तक लगता रहा डर
`डाकू हसीना` फिल्म की शूटिंग के दौरान जीनत अमान प्रेग्नेंट थीं. शूटिंग में एक्ट्रेस को हार्स राइडिंग का सीन शूट करना था लेकिन बेबी बंप को छिपाने के लिए उन्हें और फिल्म के क्रू मेंबर्स को काफी ट्रिक आजमानी पड़ी.
Zeenat Aman Pregnancy Shoot: 80 के दशक में जीनत अमान (Zeenat Aman) ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी. अब एक्ट्रेस भले ही लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया और इंटरव्यू के जरिए लगातार कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान के उस किस्से को बताया जिसमें वो प्रेग्नेंट हो गई थीं और पेट को छिपाना भी था और उन्हें शूट के दौरा घुड़सवारी वाला सीन भी शूट करना था. ये किस्सा 'डाकू हसीना' फिल्म के शूटिंग के दौरान का है.
1987 में रिलीज हुई थी डाकू हसीना
जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 1987 में रिलीज फिल्म 'डाकू हसीना' का किस्सा शेयर किया. इस फिल्म को अशोक राव ने डायरेक्ट किया था जिसमें राकेश रोशन और रजनीकांत बतौर कैमियो थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थीं. ऐसे में पेट को छिपाने के लिए शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस और फिल्म के क्रू मेंबर्स को कई ट्रिक अपनानी पड़ी. जीनत ने इंस्टाग्राम पर 'डाकू हसीना' के लुक की फोटो शेयर की. जिसमें वो लंबी सी बंदूक हाथ में पकड़ी हुई हैं.
कभी उठाईं लोगों की झूठी प्लेटें, तो कभी सिले कपड़े, फिल्मों में नहीं मिली पहचान तो टीवी पर जमाई धाक; आज हैं सुपरस्टार
एक्ट्रेस ने बताई कहानी
इस फोटो को शेयर कर जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा- 'डाकू हसीना एक क्लासिक स्टोरी थी. इसमें रूपा के माता-पिता को गांव के कुछ पॉवरफुल लोग मार देते हैं. जिसके बाद वो डाकू मंगल सिंह की मदद बदला लेने के लिए लेती है. उनके गाइडेंस में वो शक्तिशाली डाकू बन जाती है. इसके बाद उसकी कहानी में एक ट्विस्ट आता है.'
कौन है वो लड़की? जो अनंत-राधिका की शादी में Orry को देगी टक्कर; ईशा अंबानी ने किया वेलकम
हो गई थी प्रेग्नेट
जीनत अमान ने कहा कि 'वो इस फिल्म की शूटिंग के शुरुआत में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिल्म के खत्म होने तक उनकी प्रेग्नेंसी का तीसरा ट्राइमेस्टर चल रहा था. प्रेग्नेंसी की वजह से पेट भी काफी निकल आया था. बेबी बंप को छिपाने के लिए क्रू ने उस वक्त कई क्रिएटिव आइडियाज का इस्तेमाल किया. मेरा घुड़सवारी का एक शूट था लेकिन मैं खुद की नहीं बल्कि होने वाले बेबी की सेफ्टी को लेकर काफी कंसर्न थी. ये खुश किस्मती थी कि मैंने वो शूट बिना किसी परेशानी के पूरा किया था.' आपको बता दें, जीनत अमान फिर से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इनकी आने वाली फिल्म 'बन टिक्की' है. इसमें वो शबाना आजमी और अभय देओल के साथ नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन फराज आरिफ अंसारी ने किया है.'