कभी उठाईं लोगों की जूठी प्लेटें, तो कभी सिले कपड़े, फिल्मों में नहीं मिली पहचान तो टीवी पर जमाई धाक; आज हैं सुपरस्टार
Advertisement
trendingNow12332812

कभी उठाईं लोगों की जूठी प्लेटें, तो कभी सिले कपड़े, फिल्मों में नहीं मिली पहचान तो टीवी पर जमाई धाक; आज हैं सुपरस्टार

Tv Superstar Struggle: आज टीवी इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाने वालीं इन सुपरस्टार एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौर में होटल में वेटर और बुटीक पर भी काम किया है. आइए, यहां जानते हैं आखिर यह सुपरस्टार एक्ट्रेस कौन हैं. 

रुपाली गांगुली

Rupali Ganguly Worked As Waiter: बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें फर्श से अर्श की ऊंचाई मिली है. लेकिन आज हम जिस फीमेल सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं उन्होंने किसी दौर में होटल में वेटर का काम तक किया है. फैमिली को सपोर्ट करने के लिए बुटीक और वेटर का काम करने वालीं इस एक्ट्रेस ने आज टीवी पर अपनी दमदार अदाकारी की ऐसी धाक जमाई है कि इनकी तारीफों के पुल बांधते लोग थकते नहीं है. जी हां...हम बात कर रहे हैं 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बारे में. 

बुटीक और होटल में किया काम!

फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वालीं रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly News) ने ई-टाइम्स को एक पुराने इंटरव्यू में बताया था- 'फैमिली में क्राइसिस आ गया था, क्योंकि पापा उस समय जितनी भी फिल्मों में पैसा लगा रहे थे, वह सारी फ्लॉप हो रही थीं. ऐसे में फैमिली को सपोर्ट करने के लिए मुझे काफी अजीब नौकरियां करनी पड़ीं. जैसे मैंने होटल में वेट्रेस तक का काम किया.'  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

डिग्निटी दांव पर नहीं लगाने का किया वादा!

रुपाली (Rupali Ganguly Interview) ने बताया था- 'उस समय मैं फिल्में कर रही थी लेकिन मैंने अपना करियर सीरियसली नहीं लिय़ा था. फिल्म इंडस्ट्री में उस समय कास्टिंग काउच से जुड़ी जीचें सामने आ रही थीं. मेरा फिल्मी बैकग्राउंड था लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि कुछ भी करुंगी लेकिन अपनी डिग्निटी दांव पर नहीं लगाऊंगी.' रुपाली ने आगे बताया था- 'मैंने कॉलेज के दिनों में वेट्रेस का काम किया, एक बार में 180 रुपए मिलते थे. मैंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया.'   

fallback

पैदल चलकर ऑडिशन देने जाती थीं रुपाली!

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Struggle) ने अपने इंटरव्यू में बताया था- 'फिर मुझे पहला टीवी शो मिला. राजन शाही सर के साथ मैंने काम करना शुरू किया. एक समय ऐसा भी आया जब मैं वर्ली से अंधेरी पैदल जाती थी, वह भी ऑडिशन देने. क्योंकि तब बस टिकट खरीदने के पैसे नहीं होते थे. जब तक ऑडिशन देने का समय आता था तब तक पूरी तरह से थक जाती थी.'  

fallback

फिल्मों से टीवी में कैसे आईं रुपाली गांगुली?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Tv Shows) ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को भी एक इंटरव्यू दिया था. जहां एक्ट्रेस ने बताया था उन्होंने सब कुछ किया है- 'बुटीक में काम, कैटरिंग और टेबल्स भी साफ की हैं. एक बार तो वह एक पार्टी में वेटर थीं, जहां उनके पापा गेस्ट थे.' रुपाली ने बताया था- "मैंने एड्स में भी काम किया है, जहां मुझे मेरे पति अश्विन मिले. और उन्होंने ही मुझे टीवी में ट्राई करने के लिए कहा था. और मैंने सोचा- 'क्यों नहीं'." 

fallback

कई अफेयर, नेपाली बिजनेसमैन से शादी, 2 साल में तलाक, 'गलत मर्दों' के चक्कर में पड़ीं; अब 53 साल की उम्र में छलका दर्द

आज हैं टीवी की सुपरस्टार 

रुपाली गांगुली ने ऐसे तो कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. लेकिन उनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मिली. रुपाली ने इस सीरियल में मोनिषा का किरदार निभाया था, जो ऑडियंस को खूब पसंद आया था. आज रुपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' में अपनी दमदार अदाकारी दिखा रही हैं. 

मिलिए अनिल अंबानी की साली से, जिनका बॉलीवुड से है खास कनेक्शन, खूबसूरती में बहन टीना से नहीं हैं कम 

Trending news