`बिलो डेक` फेम जेसन चेम्बर्स को हुआ स्किन कैंसर, धूप ही बन गई मुसीबत!
हॉलीवुड एक्टर जेसन चेम्बर्स ने चौंकाेन वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया वह स्किन कैंसर से जूझ रहे है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने खास अपील भी की. साथ ही फैंस को भी जागरुक किया.
बिलो डेक फेम एक्टर जेसन चेम्बर्स पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. हाल में ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें स्किन कैंसर है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर एक्टर ने स्किन कैंसर के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी अपील की. उन्होंने बीमारी में कैसे अपना ध्यान रखें और क्या सावधानी बरतें इस बारे में बात की.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “किसी आदमी के लिए कितना मुश्किल है कि जिसने अपना पूरा जीवन धूप में बिताया, बचपन में खेल खेलने से लेकर समुद्र में काम करने तक, अब उसके लिए सूरज की रोशनी का हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है. मुझे सूरज पसंद है और उसकी रोशनी से मिलने वाले फायदे के बारे में भी जानता हूं, लेकिन हर चीज की सीमा होता है, इसमें संतुलन रखना बहुत जरूरी है तो आप समझदारी से काम लें और जीवन में हर चीज की तरह इसका भी डटकर सामना करें.“
जेस चेम्बर्स को कैंसर
उन्होंने आगे कहा कि मेलेनोमा बायोप्सी के इलाज के लिए अब मुझे बेचैनी के साथ इंतजार करना पड़ता है. शुरुआत में मुझे लगा था ये त्वचा का एक धब्बा है, जो 6 महीने में बदल गया, इसलिए इसे जल्दी पता लगाना ही सही है. (लापरवाही न करें और रोग के बारे में जल्दी पता लगना ही उसका इलाज है)”
फैंस से अपील भी की
एक्टर चेम्बर्स ने पोस्ट की अंत में प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा, “सावधानी रखें और इसके लिए एक केमिकल मुक्त सनस्क्रीन प्रोडक्ट खोजें, सिर पर टोपी लगाएं. छाया में रहें और सुरक्षा के साथ धूप का आनंद लें.“
गलतियों से सीखें
वीडियो में जेसन ने ये भी बताया कि वो कभी भी सनस्क्रीन नहीं लगाते थे. उन्होंने अपने फैंस को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उनकी गलतियों से सीखें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें. वीडियो में जेसन ने कहा, 'मेरी बायोप्सी के नतीजे आए हैं और पता चला कि मुझे मेलेनोमा है. मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं, लेकिन बायोप्सी बाली में की गई थी, ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर अच्छे हैं और आगे कि स्थिति के लिए लिंफ नोड्स को टेस्ट करने की योजना बना रहे हैं." जेसन चेम्बर्स ऑस्ट्रेलियाई शो 'बेलो डेक डाउन अंडर' के साथ ही कई शो में शानदार काम कर चुके हैं.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.