Cameron Mathison Wildfires VIDEO: लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में मंगलवार से जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई है. आग ने पेसिफिक पलिसेड्स, पासाडेना और ऑल्टाडेना जैसे इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया, जो मशहूर हस्तियों के घरों के लिए जाने जाते हैं. बुधवार शाम तक, आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच चुकी थी और शहर के कई हिस्सों में 2,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो चुकी थीं. इस भीषण आग में अब तक पांच लोगों की मौत होने की खबरें आई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग की लपटों से पूरा शहर परेशान है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं. कैलिफ़ोर्निया के एक जंगल में लगी आग को 'सांता ऐनास' की तेज हवाओं ने और भी भड़का दिया, जिससे आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो गया. ये आग अब तक 42 वर्ग मील का इलाका जलाकर राख कर चुकी है. इस एरिया में कई हॉलीवुड स्टार्स के घर भी आते हैं, जिनको रातों-रात अपना घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह जाना पड़ा. सोशल मीडिया पर इस आग की ढेर सारी वीडियो वायरल हो रही हैं. 



हॉलीवुड स्टार ने शेयर किया डरा देने वाला मंजर 


इतना ही नहीं, खुद हॉलीवुड स्टार्स भी इस भयानक मंजर के वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में हॉलीवुड एक्टर कैमरून मैथिसन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस भयानक रुप लेती आगा का डरा देने वाला वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग तेजी से शहर की तरफ बढ़ती जा रही है, जिसने कई पेड़-पौधों के साथ-साथ घर भी जला दिए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी सलामती की अपडेट भी दी.


Game Changer Review: 2 घंटे 44 मिनट की एक्शन-थ्रिलर फिल्म, अगर देखने का बना रहे प्लान; तो पहले पढ़े लें रिव्यू


वीडियो देख कांप उठेगा दिल 


इस भयानक वीडियो को शेयर करते हुए कैमरून मैथिसन ने कैप्शन में अपने तमाम फैंस को अपनी सलामती की अपडेट देते हुए लिखा, 'हम सुरक्षित हैं, लेकिन हमारे खूबसूरत घर में यही बचा है. हमारा घर जहां हमारे बच्चे पले-बढ़े और जहां वे किसी दिन अपना खुद का पालन-पोषण करना चाहते थे. हम तक पहुंचने और जांच करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद. सभी को जवाब नहीं दे सकता इसलिए यहां अपडेट देना चाहता हूं. इस आग से प्रभावित सभी लोगों के लिए बहुत-बहुत प्रार्थनाएं भेज रहा हूं'.


बड़े एरिया में फैली ये भयानक आग 


यहां ये आग तेजी से फैंस रही है वो एरिया लगभग सैन फ्रांसिस्को शहर के बराबर है, जो बहुत बड़ा है. स्थानीय प्रशासन और फायरफाइटर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं. आग बुझाने के लिए 60 टीमें लगातार काम कर रही हैं. हेलीकॉप्टर और विमान का इस्तेमाल करके आसमान से पानी और फोम डाला जा रहा है. रेस्क्यू और राहत का काम तेज़ी से हो रहा है. अब तक 2 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. इस आग से हुए नुकसान के बाद इलाके में कुछ लोग चोरी कर रहे हैं और बचे हुए सामान उठा रहे हैं.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.