51 साल की उम्र में पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं मां, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटे के जन्म की खुशी
Cameron Diaz: हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज और उनके पति संगीतकार बेंजी मैडेन एक बार फिर से माता-पिता बन गए हैं. 51 साल की एक्ट्रेस ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की है. एक्ट्रेस ने बच्चे के नाम का खुलासा करते हुए खुशी जाहिर की है.
Cameron Diaz: हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून ने 51 साल की उम्र में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. कैमरून डियाज और उनके संगीतकार पति बेंजी मैडेन (Benji Madden) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की जानकारी साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए खुशी और आभार भी जताया है. फैन्स ने भी कैमरून की इस पोस्ट अपनी खुशी साझा की है और कपल को बधाइयां दी हैं.
कैमरून डियाज (Cameron Diaz) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उनके बेटे का नाम कार्डिनल मैडेन है. हालांकि, कैमरून ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की कोई तस्वीर साझा नहीं की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''वह बहुत शानदार है. और हम सब बहुत खुश हैं कि वह यहां है. बच्चे की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए हम तस्वीरें शेयर नहीं कर रहे हैं.''
कैमरून ने बेटे को नाम दिया- कार्डिनल
कैमरून डियाज ने बताया कि कार्डिनल बहुत ही क्यूट है उन्होंने लिखा कि कार्डिनल के आने से हम बहुत खुश और आभारी महसूस कर रहे हैं. कैमरून की पोस्ट पर फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि कैमरून और बेंजी ने इसी तरह अपनी बेटी रेडिक्स के जन्म की जानकारी भी साझा की थी.
2015 में हुई थी कैमरून-बेंजी की शादी
बता दें कि कैमरून डियाज को 'देयर इज समथिंग अबाउट मैरी', 'चार्लीज एंजेल्स' जैसी फिल्मों से जाना जाता हैं. कैमरून ने 2015 में बैंड 'गुड चार्लोट' के मेंबर बेंजी मैडेन से शादी की थी. जनवरी 2015 में कैमरून डियाज और बेंजी मैडेन ने अपने बेवर्ली हिल्स घर पर शादी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की थी. इनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद से कैमरून डियाज कई बार शादी और पैरेंटहुड के बारे में बात करती रही हैं.
2019 में हुई था बेटी रेडिक्स का जन्म
कैमरून डियाज और बेंजी मैडेन की बेटी रेडिक्स का जन्म 30 दिसंबर 2019 को हुआ था. जब रेडिक्स 2 साल की थी, तब डियाज ने एक पॉडकास्ट में मदरहुड को बढ़ती उम्र को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ''मैं 110 साल तक जीना चाहती हूं, क्योंकि मेरी एक छोटी बच्ची है. मुझे लगता है कि आपके पास 40 की उम्र में यह अद्भुत पल है, जहां आप अपने माता-पिता की सराहना करते हैं, और मैं उस पल को अपनी बेटी के साथ बिताना चाहती हूं. अपनी बेटी के 40 का होने पर मैं उसके साथ रहना चाहती हूं.''