Randeep Hooda Movie: 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' के लिए रणदीप हुड्डा ने 30-32 किलो वजन घटाया था. रणदीप ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की है.
Trending Photos
Sawatantra Veer Savarkar Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया है. 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' के लिए रणदीप ने कड़ी मेहनत की है, जिसका नतीजा उन्हें तारीफों और बॉक्स ऑफिस नंबरों में मिल रहा है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां रणदीप ने माना कि उन्होंने वीर सावरकर का किरदार निभाने के लिए करीब 32 किलो वजन कम किया था. लेकिन यह वजन कम करना उन्हें बतौर डायरेक्टर भारी पड़ गया.
वजन कम करना बतौर डायरेक्टर पड़ा भारी!
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Movies) ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया है. जहां रणदीप ने बताया- 'भूखे रहना और अंडरवेट होना एक एक्टर के लिए लग्जरी है लेकिन डायरेक्टर के लिए अभिशाप है. क्योंकि आप धैर्य खो देते हैं, आपके पास धैर्य नहीं है और आप भूखे हैं. लंच ब्रेक, शाम के नाश्ते का ब्रेक...ये ब्रेक-वो ब्रेक लोग ले रहे हैं और आप ही भूखे बैठे हैं. जब आप भूखे होते हैं तो आपके अंदर ज्यादा एनर्जी होती है. तो यह बड़ी बात थी और मुझे लगता है कि उस समय सेट पर किसी ने मुझे भूखे और गुस्सैल शख्स की तरह झेला है...आखिरी में मैंने 30-32 किलो वजन कम किया है.'
सालों से लोग ले रहे करिश्मा कपूर का गलत नाम, एक्ट्रेस ने बताया क्या है सही; पंकज-सारा भी रह गए हैरान
वजन कम करने पर रणदीप का एक्सपीरियंस!
रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda in News) ने अपने इंटरव्यू में बताया- 'यह बहुत मुश्किल था. एक चीज हर शख्स के साथ होती है, जब भूख लगती है तो वह अपना धैर्य खो देता है. यह पहली चीज होती है और आपके अंदर खूब सारी एनर्जी आ जाती है और अगर आप कुछ प्यार से भी कहेंगे तो वह अलग तरह से सामने आता है.' बता दें, रणदीप हुड्डा ने 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' से अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो फिल्म के सिनेमाघरों में आने से कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे देख फैंस हैरान रह गए थे.