`तूफान के देवता थॉर` के लिए क्यों खास हैं इंडियन फैंस? `एवेंजर्स` की स्क्रीनिंग पर हुआ था कुछ ऐसा; आज तक भूल नहीं पाए क्रिस हेम्सवर्थ
Chris Hemsworth: दुनिया भर में मार्वल सीरीज की फिल्मों को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में भारतीय फैंस के बीच `एवेंजर्स` सीरीज को लेकर भी गजब का क्रेज देखने को मिला था. इतना ही नहीं, एक बार तो `एवेंजर्स` की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसको क्रिस हेम्सवर्थ आज तक नहीं भूल पाए.
Chris Hemsworth Like Indian Fans: जब बात 'मार्वल' की होती है, तो सबसे पहले भारतीय फैंस का नाम आता है. भारतीय फैंस 'मार्वल' की न सिर्फ कोई फिल्म छोड़ते हैं, बल्कि हर किरदार और हर सीन को बहुत प्यार से याद करते हैं. ऐसे में मार्वल की फिल्मों में 'तूफानों के देवता थॉर' का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ की भारत में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक बात शेयर की जो भारतीय फैंस को खुश कर देगी. उन्होंने बताया कि इंडियन फैंस उनके लिए बेहद खास हैं.
क्रिस ने बताया कि जब 'एवेंजर: इनफिनिटी वॉर' में थॉर की एंट्री हुई, तो भारतीय फैंस ने खुशी से पॉपकॉर्न हवा में फेंकने शुरू कर दिए थे. हर तरफ सीटियां बज रही थीं. उन्होंने कहा कि ये कुछ ऐसा था जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. पीटीआई के एक वर्चुअल इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर क्रिस ने कहा, 'मुझे भारत से बहुत प्यार है और भारतीय फैंस मेरे लिए बहुत खास हैं'. उन्होंने 'इन्फिनिटी वॉर' के एक खास पल का जिक्र करते हुए बताया, 'जब भारतीय थिएटर में 'एवेंजर: इनफिनिटी वॉर' की स्क्रीनिंग के दौरान लोग पॉपकॉर्न उछाल रहे थे'.
फिल्म की रिलीज के 6 साल बाद भी नहीं भूले ये मंजर
फिल्म की रिलीज के 6 साल बाद भी क्रिस उस खास पल को नहीं भूल पाए हैं. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने बताया, ''इन्फिनिटी वॉर' के रिलीज के दौरान 'मुझे थानोस लाओ' वाला मंजर मुझे याद है. भारत के एक सिनेमा हॉल में हुआ था, जहां लोग पॉपकॉर्न फेंक रहे थे और खुशी मना रहे थे'. उन्होंने बताया, 'ऐसे कुछ ऐसा था जो मैंने पहले कभी नहीं देखा था. हर बार जब मैं भारत आता हूं, तो मुझे वो पल याद आने लगता है और बहुत खुशी होती है'. यहां फिल्म के उस खास सीन के बारे बात हो रही है जिसमें जिसमें एवेंजर्स और थानोस आपस में भिड़ते हैं.
‘कन्फेशन रूम में बुलाया…’ बिग बॉस की इस एक्स-कंटेस्टेंट ने खोले शो से जुड़े कई राज; बताई अंदर की बात
क्रिस हेम्सवर्थ को बेहद पसंद है इंडियन फैंस
ये सीन आज भी MCU की फिल्मों के सबसे यादगार पलों में से एक माना जाता है. बता दें, क्रिस ने थॉर का किरदार निभाते हुए चार स्टैंड-अलोन फिल्में और चार एवेंजर फिल्में की हैं. क्रिस इन दिनों अपनी फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर वन' की रिलीज का मजा ले रहे हैं. ये फिल्म पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म फ्रैंचाइज की पहले की लाइव-एक्शन फिल्मों की कहानी से जुड़ी हुई है, जिसमें एलियन रोबोट, ऑटोबॉट्स और डिसेप्टिकॉन के दो गुटों की कहानी को दिखाया गया है, जो वेहिकल्स और मशीनों में बदलने की ताकत रखते हैं. ये दोनों ग्रुप एक एंडलेस लड़ाई में लड़ रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.