Bigg Boss Ex-Contestant Revealed Many Secrets Show: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खत्म होने के बाद फैंस काफी लंबे समय से टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो को हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. इसी बीच शो की एक एक्स-कंटेस्टेंट ने रियलिटी शो से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले हैं जो किसी को भी हैरान कर दें. ये राज शो के अंदर के माहौल और माहिर कंटेस्टेंट्स से जुड़े हैं. बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी इस कंटेस्टेंट ने बताया कि शो के अंदर रहना कितना मुश्किल होता है. चलिए बताते हैं कौन है ये एक्स-कंटेस्टेंट और उन्होंने क्या-क्या बताया?
अब तक 'बिग बॉस' के 17 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को लोगों ने बहुत पसंद किया है. हालांकि, इस शो को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी होते हैं. सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या ये शो स्क्रिप्टेड है या नहीं? हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस' की एक एक्स-कंटेस्टेंट ने शो से जुड़े कई बड़े और हैरान कर देने वाले राज खोले. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में क्या-क्या होता है और कैसे कंटेस्टेंट्स अंदर रहते हैं. उन्होंने बताया कि कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी खींचतान और गेम की पॉलिटिक्स का हिस्सा बनना मेंटली थका देने वाला होता है.
हाल ही में 'बिग बॉस 16' का हिस्सा रहीं निमृत कौर अहलूवालिया हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आई थीं. उन्होंने टॉप 8 में अपनी जगह बनाई, लेकिन एक स्टंट हारने के बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे इन दोनों रियलिटी शोज को लेकर कई सवाल पूछे गए. बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिग बॉस में अक्सर किसी न किसी को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है, ताकि उन्हें कुछ समझाया जा सके.
निमृत कौर ने बताया कि शायद कन्फेशन रूम में इसलिए बुलाया जाता है कि ताकि उन्हें सही दिशा में मोड़ा जा सके. इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि हर वीकेंड के वार सेगमेंट में पूछा जाता है कि आपको क्या लगता है, घर में सबसे बेवकूफ कौन है? बातचीत में निमृत ने बताया कि घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को नाम देते हैं, तो ये एक तरह से उनके बीच तनाव पैदा करने की कोशिश होती है. ये बातें दिखाती हैं कि किस तरह कुछ लोग माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं.
निमृत कौर ने बताया कि सभी केंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं. बिग बॉस के घर में मेकर्स एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं. निमृत ने आगे कहा कि ऐसी चीजें साफ नजर आती हैं. मैं इसके लिए टीम को दोष नहीं दूंगी, क्योंकि फिर आप घर में ऐसे लोगों को छोड़ देंगे और उन्हें हारने देंगे. हालांकि, निमृत ने ये भी बताया कि अगर आप ऐसे लोगों को अपने घर में छोड़ देंगे, तो नतीजा सिर्फ हार ही होता है. इसलिए, ये जरूरी है कि हम अपनी सोच और व्यवहार को बदलें ताकि एक पॉजिटिव माहौल बना रहे.
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि अगर आप शो या प्रोग्राम को बिना किसी निर्देश के छोड़ देंगे, तो आपको उस शो से जो सामग्री मिलेगी, वो बहुत सीमित होती है. ऐसा करने से चीजें सही तरीके से नहीं चल पातीं और कंटेंट में डाइवर्सिटी की कमी आ जाती है. इसलिए प्रोडक्शन टीम को हर वक्त दिशा-निर्देश देने होते हैं, ताकि उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके. इस तरह से चीजों को कंट्रोल किया जाता है, जिससे दर्शकों को अच्छा और एंटरटेन कंटेंट मिलता रहे और शो की क्वालिटी बनी रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़